नालंदा,27 मई 2024
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में सड़क, शिक्षा रोजगार नौकरी लाखों का दिया, बिजली, पानी, घर-घर तक पहुंचने का काम किया है । लोगों से अपील किया है कि विरोधियों के झांसे में नहीं आना है। और एक बार फिर नालंदा से भारी बहुमत से कौशलेंद्र कुमार को जिताकर केंद्र में एनडीए की सरकार को बनाना है। चुनावी सभा का अध्यक्षता स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया कर रहे थे।
चुनावी कार्यक्रम हिलसा के योगीपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ठीक दक्षिण सोमवार को चुनावी मैदान में संबोधित करते प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हिलसा विधानसभा से मेरा पुराना रिश्ता है। जब में केंद्र में रेल मंत्री था। तो पटना इस्लामपुर रेलवे लाइन को बनाया। हिलसा के लोगों ने मेरे ऊपर फूलों से स्वागत किया था ।मैं इसे भूलने वाला नही हूं । जब मैं 2005 में भाजपा के साथ सरकार चलाई उस समय बिहार की हालत जर्जर था। कहीं सड़क, विद्यालय, अस्पताल नहीं दिखाई देता था। यहां अपहरण का लघु उद्योग चल रहा था। दिनदहाड़े लोगों को अपहरण कर लिया जाता था। मां बेटी घर से नहीं निकलते थे। शाम होते ही घर में रहते थे। कोई भी व्यक्ति अपने आप को 2005 के पहले से सुरक्षित नहीं समझते थे। आप लोगों को याद होगा , जब मैं बिहार का पहला मुख्यमंत्री बने थे ,तो पूरे बिहार को सड़क विद्यालय अस्पताल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा मेरा सरकार लाखों का रोजगार नौकरी दिया बेटियों के लिए साइकिल योजना लड़कों के लिए साइकिल योजना। छात्रवृत्ति योजना ऑनर्स होने पर पचास हजार रुपए खाते में भेजने का काम किया गया है।इतना ही नहीं बिहार से राजग गठबंधन की सरकार में अपराधियों को छुप कर रहना पड़ता था, 2005 के पहले वाली सरकार को याद कर लोगों को अपना बहुमूल्य देने के समय एक बार जरूरी सोच लें की 2005 के पहले की विनाश बाली शासन लाना है, या विकास की, चौथी बार राजग गठबंधन के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को तीर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों विजय मुंगेर लोकसभा वर्तमान एवं जदयू प्रत्याशी ललन सिंह ने लोगों से अपील किया कि कौशलेंद्र कुमार को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं राज्यसभा संजय झा ने कहा कि पूरे देश में मोदी मोदी की लहर चल रही है। मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसीलिए अपना बहुमूल्य वोट कौशलेंद्र कुमार को दें, मंत्री सरवन कुमार ने कहा कि नालंदा का बेटा नीतीश कुमार ने बिहार को विनाश से बचाया है इसीलिए आप लोगों को विकास के लिए अपना वोट तीर छाप पर बटन दबाकर कौशलेंद्र कुमार को जीत दिलाए,पूर्व विधायक इस्लामपुर विधायक राजीव रंजन कुमार,इंजीनियर सुनील कुमार, मंजू देवी,भाजपा जिला अध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर, एमएलसी रीना यादव एवं अन्य संबोधित किया इस दौरान भरत शर्मा जदयू अध्यक्ष कुंदन कुमार, संजय मुखिया, रविंद्र चौधरी, विकास कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, रविंद्र चौधरी, समेत दर्जनों नेता मौजूद थे।