गया 28 मई 2024
गया सेंट्रल जेल में डीएम-एसएसपी के निर्देश पर अहले सुबह छापेमारी की गई। इस दौरान गया सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया।
हालांकि इस दौरान पुलिस को किसी तरह के आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। गया सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में शहर के रामपुर, डेल्हा, कोतवाली थाना सहित कई थाना की पुलिस बल शामिल रहे। पुलिस टीम के द्वारा जेल के विभिन्न वार्डों में तकरीबन 2 घंटे तक छापेमारी चली, हालांकि छापामारी के दौरान गया सेंट्रल जेल से किसी तरह का आपत्तिजनक सामग्री के बरामदगी नहीं हुई। गया सेंट्रल जेल में कैदियों के पास प्रतिबंधित रखे जाने की सूचना मिल रही थी। लेकिन छापेमारी के क्रम में गया सेंट्रल जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान की बरामद की नहीं हुई। इस दौरान अहले सुबह पांच से लेकर सात बजे तक छापेमारी चली। इस दौरान कैदियों में हड़कंप मचा रहा।