पटना 28 मई 2024

जहानाबाद से एनडीए उम्मीदवार चन्देश्वर चन्द्रवंशी के समर्थन में विधानपार्षद ललन सर्राफ ने घोसी, मखदुमपुर, खिजरसराय और अतरी में की सभा और चलाया जनसंपर्क अभियान ।

जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक-उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक ललन सर्राफ ने जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार चन्देश्वर चन्द्रवंशी के समर्थन में आज घोसी, मखदुमपुर, खिजरसराय और अतरी में वैश्य समाज की सभा की और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ महिला जदयू की पूर्व अध्यक्षा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्या कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मुकेश जैन, प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी विद्यानंद विकल, जदयू के वरीय नेता अरविन्द निराला सिन्दूरिया,नगीना चैरसिया,गणेश कानू,राजेश गुप्ता,राम जन्म कानू, डाॅ0 महेन्द्र साह,रामचन्द्र साह,मिथलेश कुमार,गणेश भगत,सुजित पाठक,बिनोद गुप्ता,अरुण साह, कृष्णा प्रसाद, रिशु कुमार, रोहन कुमार,  कुणाल गौरव आदि मौजूद रहे।

वहीं इन सभाओं में बिनोद केसरी, बिट्टू साह, विश्वनाथ कुमार, अजित गुप्ता, धर्मेन्द्र केसरी, मुकेश कुमार, इन्द्रजीत आनंद सोनी, श्रवण केसरी, राजीव कुमार, ध्रुव केसरी, मनोरमा देवी, शमशाद साई, निरंजन साह, राजेन्द्र साह, अवधेश साह, गुड्डू साह, महेन्द्र साह, जयप्रकाश साह, धरमचन्द्र साह, अडवाणी साह, डाॅ0 बंटी साह, योगिता कुमारी, संजय कुमार, गगन भूषण प्रसाद, दिनेश प्रसाद वर्मा, धर्मेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार, पप्पू दांगी, मनोज साह , विवेक मोहुरी, मुकेश गुप्ता, रवि कानू, जितेन्द्र पंडित, रामचन्द्र प्रसाद, राजेश गुप्ता , मुकेश गुप्ता , विवेक मोहुरी , नवीन साहु , प्रकाश राम पटवा , श्रवण कुमार , लाल बाबू हलवाई , जैन साहेब , नीरज वर्मा , शैलेन्द्र गुप्ता , मनोज गुप्ता , धर्मेन्द्र कुमार , सुबोध प्रकाश, सीमा गुप्ता , धीरज गुप्ता, अंजली देवी, रविन्द्र गुप्ता, आदित्य दांगी, सुमित्रा देवी साहू, राजकुमार राजू, बबलू गुप्ता, रामजी चैरासिया, राकेश स्वर्णकार, अमित गुप्ता, सरिता देवी, पवन गुप्ता, शेखर मोहुरी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

इस दौरान ललन सर्राफ ने कहा कि बिहार के वैश्य समाज ने पिछले 18 वर्षों में न्याय के साथ विकास को साकार होते और सुशासन को धरातल पर उतरते देखा है। सड़क-बिजली आदि की उपलब्धता और अमन-चैन का माहौल मिलने से कारोबारी समाज को फलने-फूलने का भरपूर अवसर मिला है। सरकारी नौकरी, स्वरोजगार, उद्यमिता को बढ़ावा, जीविका जैसी योजना और शराबबंदी जैसे सामाजिक अभियान से लोगों की क्रयशक्ति बढ़ी है, जिसका स्पष्ट लाभ व्यवसायियों को मिला है। नीतीश-मोदी का कार्यकाल वैश्य समाज के लिए स्वर्णिम काल है। ऐसे में कोई इस समाज को बांटने और भरमाने की लाख कोशिश कर ले, उनकी दाल हरगिज नहीं गलने वाली।

ललन सर्राफ ने आगे कहा कि इस चुनाव में बिहार इतिहास रचने को तैयार है। जहानाबाद समेत सभी सीटों पर एनडीए की स्पष्ट बढ़त है और हमलोग 2019 से भी बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। बिहार की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी को यहाँ की सभी 40 सीटें सौंपने जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.