पटना,05 दिसंबर 2022
पटना की बेटी कृति राज ने सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कामनवेल्थ चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया।न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में 28 और 29 नवंबर को आयोजित जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली कृति राज सिंह सोमवार को पटना वापस आ गयी।

प्रतियोगिता में कृति राज के उत्कृष्ट प्रदर्शन और एक साथ छह गोल्ड मैडल जीतने से देश भर में गर्ष का माहौल है। सोमवार को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से पटना पहुंची कृति राज का पटना एयर पोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। मेडल जीतकर अपने घर लौटी कृति के माता पिता अपनी लाडली बेटी के हाथों में मैडल देखकर गर्वान्वित हो रहे हैं। एयरपोर्ट पर कृति के परिजन सहित लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी।

अपनी बेटी को देखकर उनकी आँखे छलक आयी। पिता ललन सिंह और माता सुनैना देवी ने कृति का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कीर्ति ने कहा कि उसे यह उम्मीद नहीं थी कि वह 6 गोल्ड मैडल जीत जाएँगी।उसने बताय कि उसे विश्वास था कि वह काम से काम एक गोल्ड मैडल जरूर लेकर आएँगी।
कीर्ति ने आगे बताया कि उसे बचपन से ही खेल के प्रति लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जिम जाती रही है। जहाँ वेट लिफ्टिंग के लिए कर्ण कुमार ने प्रोत्साहित किया। साथ ही अपनी इस जीत का श्रेय कर्ण कुमार को देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी देखरेख और मार्गदर्शन में आज वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। कृति राज सिंह की सफलता के पीछे उनके पिता और कोच का बड़ा योगदान है। वे इसका श्रेय अपने पूरे परिवार और अपने कोच करण को देती हैं।
बताते चले कि कीर्ति राज सिंह के पिता ललन सिंह एक किसान हैं। जिन्होंने अपनी बेटी के सपनो को पूरा करने के लिए अपनी जमीन तक गिरवी रख दी थी।