बाढ़ 31 मई 2024

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तरुण प्रकाश अपने रेल अधिकारियों के साथ बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गुरुवार को पहुंचे।अधिकारी के सामने ड्रोन कैमरा चलाकर निर्माण कार्य का जायजा लिया गया।इस दौरान अधिकारियों ने निर्माण स्थल का भी जायजा लिया और संवेदक से यथाशीघ्र काम में तेजी लाने का आवश्यक निर्देश दिया।

अधिकारी के आने के पहले स्टेशन परिसर की मुकम्मल साफ सफाई कर ली गई थी।कुछ दिन पहले डीआरएम ने भी बाढ़ रेलवे स्टेशन का जायजा लेते हुए पुराने रेलवे ऊपरी पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यथाशीघ्र ऊपरी पुल पर यात्रियों का परिचालन बंद कराए जाने के साथ-साथ ऊपरी पल के पदार्थ को तोड़कर हटाए जाने का दिशा निर्देश दिया था। वहीं यात्री सुविधा के नाम पर एक से लेकर चार नंबर प्लेटफार्म पर एक भी शौचालय नहीं होने का शिकायत भी स्थानीय यात्रियों ने की थी।जिसको लेकर अधिकारी ने यथाशीघ्र विचार करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के चलते यात्रियों में नाराजगी देखा जा रहा है। वही विशेष कर महिला यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

ऊपरी पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद उसे पर यात्रियों का चलना बंद हो जाने से यात्री रेलवे लाइन पार करके आना-जाना करते हैं इतना ही नहीं हमेशा मालगाड़ी खड़ा होने के बाद यात्री मालगाड़ी के नीचे से होकर प्लेटफार्म बदलते हैं जो की चिंता का विषय है।निरिक्षण के दौरान उनके साथ सीनियर डीसीएम, एडीआरएम आधार राज, एसडीओएम प्रभास राघव, सहित दर्जनों पदाधिकारी ने अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के नए भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया।जबकि स्टेशन प्रबंधक जेपी सिंह सीटीआई मनोहर पासवान रेल पुलिस के पदाधिकारी और आरपीएफ के अधिकारी और जवान तैनात दिखे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.