मुंबई 31 मई 2024

प्रयागराज जिला के ढेरहन कोरांव गांव में पिछले दिनों भोजपुरी फ़िल्म जगत के कुछ जाने माने फिल्मी सितारों का मेला लगा था । मौका था फ़िल्म प्रचारक सह सेलिब्रिटी मैनेजर संजय भूषण पटियाला के छोटे भाई अनिल भूषण की शादी के रिसेप्शन का । पिछले 28 मई को अनिल भूषण की शादी प्रयागराज में उनके पैतृक निवास ग्राम ढेरहन कोराव में सम्पन्न हुई । इसके बाद पिछले 30 मई को शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया जिसमें घर परिवार, गांव और रिश्तेदारों के साथ साथ फिल्मी सितारों ने भी शिरकत किया और वर वधु को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर सदाबहार भोजपुरी गायक सह अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू , आर्यन बाबू, अमरीश सिंह, दीपक त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, सौरव मिश्रा , विमल तन्हा, आशु बाबू, खुशी तिवारी, सोनी पाण्डेय, सहित कई अन्य जाने माने चेहरों ने उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये । इस मौके पर उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए संजय भूषण ने सबका आभार प्रकट करते हुए हर कलाकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि हमारे छोटे भाई की शादी के रिसेप्शन पर इतने सारे लोग आकर आशीर्वाद दिए । हम उन सभी का हृदय से आभार प्रकट करते हैं ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.