औरंगाबाद 31 मई 2024
सदर अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ.आशुतोष एवं डॉ. अभिषेक कुमार की सराहनीय योगदान की वजह से चर्चा हो रहा है दोनों चिकित्सक ने इस कदर मरीज की सेवा कर रहे थे जैसे मानो वह उनका अपना कोई सगा हो। चाहे चिकित्सा देने वाली बात हो या 100 को एंबुलेंस तक स्वयं की मदद से अंतिम संस्कार हेतु घर भेजने को अधीक्षक डॉ आशुतोष एवं डॉअभिषेक कुमार सिंह के द्वारा अपनी निजी राशि से एंबुलेंस के द्वारा बॉडी को अपने निजी राशि से मरीज को उनके घर तक पहुंचाया साथ ही दोनों ने अपनी निजी राशि से उसे मरीज को दवाई से लेकर आर्थिक रूप से और एंबुलेंस के भाड़े से भिजवा कर इलाज कराया जो निश्चित ही सराहनीय कार्य को अंजाम दिया।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार एवंडॉ अभिषेक कुमार सिंह को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बधाई देते हुए कहा है कि आप लोगों के इस कार्य से में बहुत खुश हूं कि हमारे अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा यह स्वयं मरीज को अपने निजी राशि देकर भी जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं इससे बढ़कर और आगे कुछ नहीं है।