बाढ़ 31 मई 2024
रेलवे स्टेशन पर पुराने जमाने के बनाए गए रेलवे ऊपरी पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद रेल प्रबंधन ने रेलवे ऊपरी पुल को बंद करते हुए उसे तोड़कर हटाने के बाद नए पुल निर्माण करने की कवायद में जुटी हुई है।
लेकिन प्लेटफार्म बदलने के लिए महिलाएं नए पुल का उपयोग नहीं कर रही हैं। बंद किए गए ऊपरी पुल के करीब चार से पांच फीट बैरिकेडिंग को खतरनाक तरीके से पार करते हुए महिलाएं प्लेटफार्म बदलने का काम कर रही हैं। जो की जानलेवा साबित हो सकता है।थोड़ी सी चुक हो जाने से महिलाएं गिरकर जख्मी हो सकती हैं। रेल प्रबंधन द्वारा लगातार उद्घोषणा किए जाने के बावजूद भी महिलाएं खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रही हैं।ढेर सारी महिलाएं प्लेटफार्म संख्या एक पर लगी मालगाड़ी के नीचे से भी आना-जाना करती हैं। हैरत की बात तब हो जाती है जब ट्रेन खुलने की सूचना यात्रियों को दी जाती है इसके बावजूद भी महिलाएं मालगाड़ी के नीचे से आना जाना करते रहती है।दुर्घटना घाट जाने के बाद यही महिला की परिजन हाय तौबा मचाते हुए रेल प्रबंधन को दोषी करार देते हैं।