बिहार शरीफ 02 जून 2024

नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड सेवा बंद है। दरअसल कॉलेज में शनिवार को डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच हाथापाई हो गई थी। इसके बाद रविवार को नाराज डॉक्टरों की ओर से कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी गई। रविवार होने के कारण ओपीडी सेवा वैसे भी बंद रहती है लेकिन इमरजेंसी सेवा चालू रहती है अब सेवा बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

नालंदा नवादा और शेखपुरा के मरीज यहां बड़ी संख्या में इलाज के लिए पहुंचते हैं। औसतन इमरजेंसी में हर रोज 100 मरीज आते रहे हैं। रविवार को ओपीडी बंद रहने के कारण यहां संख्या बढ़ जाती है। इमरजेंसी में डॉक्टर के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कैसे डॉक्टर के साथ हाथापाई की गई। दरअसल पावापुरी ओपी क्षेत्र के पुरी गांव निवासी स्वर्गीय कमला सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सुनील सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिजन आक्रोशित हो गए और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ हाथापाई करने लगे ।डॉक्टर ने बताया कि मरीज को मृत्यु लाया गया था परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र और पर्ची की मांग कर रहे हैं। इस कारण मारपीट व हंगामा हो गया। वहीं परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गई। पाव पुरी सहायक थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक की ओर से आवेदन मिला है। इसमें तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ डॉक्टर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिक की दर्ज कर। आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है वहीं कॉलेज के सुपरिंनटैंडैंट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर से बातचीत की जा रही है। बातचीत के बाद कोई समाधान निकाल लिया जाएगा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.