बिहार शरीफ 02 जून 2024
नालंदा में रविवार को बदमाशों ने मामूली विवाद को लेकर घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दिया है ।मामला बिहार थाना क्षेत्र के सकुनत कला मोहल्ले की है। रोड़ेबाजी की घटना पवन कुमार के घर पर हुई है।
घटना के संबंध में पीड़ित युवक के भाई सुमन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम उसका भाई चाऊमीन खाने के लिए स्टेशन रोड गया हुआ था। जहां कुछ और लड़के भी चाऊमीन खा रहे थे। चाऊमीन खाने के बाद वहां मौजूद एक लड़का जग में मुंह लगाकर पानी पी रहा था। जब उसके भाई ने मना किया तो युवक उसके भाई से उलझ पड़ा। सभी नशे की हालत में थे। इसके बाद विवाद होने लगा। बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया गया। आज पुनः उन लोगों के द्वारा उसके घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी कर दी। जहां उसके भाई को अकेला पाकर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जब मोहल्ले वासी जुटने लगे तो सभी बदमाश मौके से फरार हो गया। मोहल्ले में घर पर चढ़कर रोडे़बाजी की घटना होता देख आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और एकजुट होकर बदमाशों को वहां खदेड़ दिया। रूड़ेबाजी की सूचना मिलने के उपरांत डायल 112 लहेरी बिहार थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुड़ गई। इस मामले में बिहार थाना अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर झड़प हुई थी इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल विधि व्यवस्था सम्मान है। पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान की जुट गई है।