पटना 5 जून 2024
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल पटना एवं 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बलए पटना के संयुक्त प्रयास से घुड़दौड़ रोड,आशियाना-दीघा रोड के समीप स्थित सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना के नए लोकेशन में वृहद् पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया ।
इस शुभ अवसर पर कुमार चन्द्र विक्रम, उप.महानिरीक्षक, सुब्रतो साहा राय ,कमांडेंट(संचार ), सुरजीत पाल, द्वितीय कमान अधिकारी, कुमार राजीव रंजन , द्वितीय कमान अधिकारी, गौतम सागर, उप कमांडेंट, एन. चोंग्लोई, उप कमांडेंट एवं अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी,बलकर्मी उपस्थित थे ।