नई दिल्ली 5 जून 2024

लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार गठन को लेकर एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन अपने घटक दलों के साथ बैठक शुरू कर दी हैं .हालाँकि एनडीए को एक बार फिर सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है लेकिन इसके लिए बीजेपी को जेडीयू और टीडीपी सहित लोजपा रामविलास ,शिवसेना शिंदे गट और हम सहित अन्य सहयोगी दलों के समर्थन की जरुरत है . हालाँकि विपक्ष का आंकड़ा बहुमत से काफी दूर है लेकिन विपक्ष ने यह कि राजनीति संभावनाओं का खेल है मामले को थोड़ा पेचीदा बना दिया है .

बताया जा रहा है कि विपक्ष नई निगाह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर तिकी थी .लेकिन लगता है अब विपक्ष की उम्मीदें टूट गयी हैं . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने पहले ही कह दिया है उनकी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती के साथ खड़ी है .वही टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पूछा गया कि वह दिल्ली में किसे समर्थन देने जा रहे हैं, तो उन्होंने साफ किया कि वह एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘आप हमेशा खबर चाहते हैं. मैं अनुभवी हूं और मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं. हम एनडीए में हैं, और मैं एनडीए की बैठक में जा रहा हूं.
दरअसल लोकसभा चुनाव में एनडीए को 292 सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए बहुमत तो हासिल है, लेकिन इसमें बीजेपी के पास 240 सीटें ही आई हैं. इसलिए अगली सरकार के गठन में 16 सीटों वाली टीडीपी और 12 सांसदों वाली जेडीयू का रोल अहम हो जाता है.

उधर 234 सीटे जीतने वाला विपक्षी इंडिया गठबंधन भी अगली सरकार बनाने का दावा कर रहा और खबर है वह भी इन दोनों नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी है. इस बीच सियासत के मंझे खिलाड़ी के रूप में मशहूर शरद पवार भी दिल्ली पहुंच गए. माना जा रहा है कि इंडिया एलायंस के सबसे बुजुर्ग नेता पवार एनडीए में तोड़फोड़ की कोशिश करेंगे.
हालांकि अब चंद्रबाबू नायडू के इस बयान के बाद शरद पवार की कोशिशों पर विराम लग सकता है. इस बीच नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तारीख भी आ गई है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 8 जून को भी नई सरकार का शपथग्रहण हो सकता है. यह समारोह राष्ट्रपति भवन में हो सकता है. हालांकि इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed