पटना 06 जून 2024
इंदिरा गॉंधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों का सत्रांत परीक्षा जून 2024 दिनांक 07 जून 2024 से शुरू होने जा रही है जो 15 जुलाई 2024 तक चलेगी।
इस हेतु पूरे भारतवर्ष में विश्वविद्यालय ने कुल 53,56,232 परीक्षार्थी हेतु 891 परीक्षा केन्द्र बनाये है। इनमें अनेक परीक्षा केन्द्र विदेशों में एवं विभिन्न कारागारों में बनाये गये है। पटना क्षेत्रीय केन्द्र के अधीन कुल 30 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है उनमें 03 परीक्षा केन्द्र पटना शहर एवं 08 परीक्षा केन्द्र केन्द्रीय एवं जिला कारागारों में बनाये गये है। पटना क्षेत्रीय केन्द्र के अधीन कुल 381224 से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होगें। जिन परीक्षार्थियों के पास इग्नू पहचान पत्र नहीं है, उन्हें अन्य वैघ पहचान पत्र जैसे आधार, मतदाता पहचान पत्र और सरकार द्वारा जारी अन्य पहचान पत्र के साथ परीक्षा में शामिल हो सकते है।
18/06/2024 को आयोजित होनेवाली सत्रांत परीक्षा, जून 2024 की सभी परीक्षाओं को 23/06/2024 को पुनर्निर्धारित किया गया है एवं 11/06/2024 को शाम में होने वाली BSKG178 की परीक्षा भी अब 15/07/2024 शाम के लिए पुनर्निर्धारित की गई है। उसी तरह 09/07/2024 शाम को आयोजित होने वाली BEGE-101 और BHDE-101 की परीक्षाओं को 15/07/2024 की शाम को पुनर्निर्धारित किया गया है। सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अपने संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं में शामिल हों।
सत्रांत परीक्षा में शामिल होने हेतु सभी योग्य परीक्षार्थियों को हॉल टिकट; परीक्षा सूचना पर्ची जारी कर दिया गया है। हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है और परीक्षा में शामिल हो सकते है। परीक्षा केन्द्रों को यह निर्देश भी दिया गया है कि अगर किन्हीं परीक्षार्थी के पास हॉल टिकट नहीं है और उनका नाम केन्द्र के परीक्षार्थियों की सूची में मौजूद हैं तो उन्हें वे शामिल करें।
परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉंल में विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहचान-पत्र अवश्य लेकर प्रवेश करें। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या इलेक्ट्रानिक गजट ले जाने की अनुमति नहीं है।