नवादा,07 दिसंबर 2022
मंगलवार को बिहार झारखण्ड बॉर्डर पर उत्पाद विभाग की टीम ने वहां जाँच के क्रम में झारखण्ड की ओर से बिहार आ रहे एक आयल टैंकर से भरी मात्रा में शराब बरामद की।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की जाँच कर रही थी। इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे इंडियन ऑयल की लोगों वाली छह चक्का टैंकर को जब उत्पाद विभाग की टीम ने रोका तो चालक टैंकर खाली होने की बात कहकर भगाने की कोशिश करने लगा।जिसके बाद टीम द्वारा बैरिकेटिंग कर उक्त आयल टैंकर को रोक लिया गया। जब टैंकर की जाँच की गई तो वहां मौजूद उत्पाद विभाग की टीम हैरान रह गई। टैंकर में 4 चेंबर बने हुए थे ,जिनमे दो खली थे और बाकि के दो में विदेशी शराब भरे हुए थे। 201 कार्टून में आरएस एवं मैकडॉवेल कंपनी के लगभग 5545 बोतल शराब बरामद हुई है।मिल रही जानकारी के अनुसार कुल बरामद शराब करीब 1799 लीटर बताई जा रही है।चालक व उपचालक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।जांच का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक राम प्रीति कुमार ने बताया कि मद्य निषेध अधीक्षक के निर्देशन में हर रोज की तरह हमारी टीम के द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही इंडियन आयल की एक टैंकर को जांच के लिए रोका गया तो चालक टैंकर खाली होने की बात कहकर भगाने की कोशिश करने लगा।जिसके बाद उसे बैरिकेडिंग के जरिए रोका गया।टैंकर की जांच करने में यह पाया गया कि इंडियन ऑयल टैंकर में 4 चेंबर बने हुए हैं।इसमें दो चेंबर खाली मिली और दो चैंबरों में विदेशी शराब भरे हुए मिले।दो चेंबरो में आरएस एवं मैकडॉवेल कंपनी के 201 कार्टून में रहे लगभग 5545 बोतल शराब बरामद हुई है।कुल बरामद शराब करीब 1799 लीटर के आसपास है।बरामद शराब की कीमत 26 से 27 लाख रुपये बताई जा रही है

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि रॉयल स्टैग कंपनी के 375 एमएल एवं 180 एमएल की 148 कार्टून मे लगभग 1322 लीटर शराब बरामद हुई है।इसके अलावा मैकडॉवेल कंपनी के 375 एमएल की 53 कार्टूनों में रहे 477 लीटर शराब बरामद किया गया है।उत्पाद निरीक्षक के द्वारा बरामद हुई विदेशी शराब की कीमत बिहार में अवैध रूप से संचालित बाजार में लगभग 26 से 27 लाख रुपये आंकी जा रही है।उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि यह शराब झारखंड के डुमरी से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार चालक सिवान जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरी पाकर गांव निवासी राम आनंद गिरि के पुत्र जितेंद्र कुमार गिरी तथा उप चालक बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा गांव निवासी राम दयाल सिंह के पुत्र चिंटू कुमार बताया जा रहा है।
बताते चले कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी को लेकर उत्पाद विभाग और प्रशासन द्वारा लगातार सघन जाँच और छापेमारी की जा रही है। बावजूद इसके बिहार में शराब की तस्करी करने वाले शराब माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। हैरानी की बात है शराब माफिया शराब की तस्करी के रोज नित नए तरकीब ईजाद कर विभाग हुए सरकार के मनसूबे पर पानी फेरने में लगे हैं। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।तत्पश्चात उत्पाद टीम के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।