चंडी 06 जून 2024
चंडी (नालंदा) प्रखंड क्षेत्र के सिरनामा पंचायत के लक्ष्मीनिया बिगहा गांव में राजग का कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यकर्ता सम्मान समारोह में राजग गठबंधन के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता उपस्थित हुए । सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक सुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए आम वोटरों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित चंडी नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सुमन ने आम वोटरों के साथ साइलेंट वोटर , महिलाओं का धन्यवाद किया तथा युवा वोटरों का भी माला पहनकर सम्मानित किया । उन बच्चों को भी सम्मानित किया जिन्होंने अपने बुजुर्ग अभिभावक को साथ लेकर बूथ तक ले जाकर वोट दिलवाए । श्री सुमन ने कहा हमारे सांसद सुलभ रूप में सबसे मिलते हैं और किन्हीं के भी बुलाने पर हर जगह पहुंच जाते हैं । मंच की अध्यक्षता कर रहे नालंदा जिला जदयू अध्यक्ष उपाध्यक्ष रामप्रवेश चौहान ने माननीय सांसद कौशलेंद्र कुमार को लगातार चौथी बार विजयी बनाकर दिल्ली भेजने के लिए सभी वोटरों का धन्यवाद दिया । वहीं जदयू नेता मुन्ना सिंह ने कहा हमारे सांसद कौशलेंद्र कुमार बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है । वह अपने क्षेत्र में रहकर हर व्यक्ति से मिलकर हर तरह की सेवा तो करते ही हैं दिल्ली में भी सहजता से मिलते और जनमानस की सेवा करते हैं कोई भी आम व्यक्ति उनसे किसी भी समय मिलकर कोई भी बात रख सकता है और अपना कार्य करवा सकता है । मंच का संचालन इंदू भूषण कुमार ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में नोनिया बिंद बेलदार के प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र चौहान , थरथरी के मुखिया प्रतिनिधि आनंद मोहन हप्पू , पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ऋषि देव यादव , जिला परिषद सदस्य निरंजन मालाकार , जिला पार्षद सदस्य कमलेश चौहान , पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि इंदल पासवान , सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह , शंकर मुखिया , रोशन कुमार , लक्ष्मण चौहान , सतीश कुमार , विश्वजीत कुमार आदि भी उपस्थित थे ।
![]()
