नरहट (नवादा ) 16 जून 2024

बकरीद का त्यौहार को शांतिपूर्ण और भयमुक्त मनाने के उद्देश्य से रविवार को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने एरिया डोमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान नरहट, कुशा, छोटा शेखपुरा आदि जगहों पर घूम कर लोगों को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ भयमुक्त वातावण में बकरीद का त्यौहार मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति भंग करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत में बख्शा नही जाएगा। त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ हंसी खुशी के साथ मनाने के लिए होता है। त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ हंसी खुशी माहौल में मनाएं। उन्होंने बताया कि एरिया डोमिनेशन के दौरान आमजनों को आश्वस्त कराया जा रहा है कि पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कटिबद्ध है। एरिया डोमिनेशन कर शांति का संदेश दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.