दरभंगा 16 जून 2024

दरभंगा नगर निगम के सभागार में एक आपातकालीन विशेष आपदा बैठक जल जमाव एवं पेयजल संकट एवं निदान को लेकर महापौर, अंजुम आरा की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित हुई। वर्तमान में जल संकट एवं आने वाले समय में शहर में जल जमाव की समस्या को देखते हुए बैठक में चर्चा करते हुए, जलसंकट व नाला उड़ाही पर चर्चा हुई। पीएचईडी व बुडको की कार्यशैली पर सदस्यों द्वारा सवाल उठाये गए स्थिति को चिंतनीय बताया गया। इस समय गहराये जलसंकट पर लोगों को राहत पहुंचाने में बरती जा रही कोताही पर अभियंताओं व एजेंसी प्रतिनिधियो को सदन ने जमकर फटकार लगाया।

बैठक में समस्याओं को गम्भीरता से उठाते हुए सशक्त स्थाई समिति सदस्य एवं वार्ड 37 के पार्षद, मो रियासत अली ने कहा जोन बाईज जल जमाव की समस्या के निदान एवं छुटे हुए कार्य कहां तक पूरा हुआ है पर विशेष चर्चा की गई है। श्री अली ने बताया बैठक में बुटको के कार्य शैली पर चर्चा हुई। फेज वन में आधे अधूरे कार्य जो अब तक पूरा नहीं हुआ है पर भी नाराजगी जताई गई है। उन्होंने कहा जल जमाव की समस्या नहीं हो इस लिए बरसात से पूर्व सफाई कार्य पूरा करना था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है, बल्कि आधा अधूरा ही हो सका है। साथ ही उन्होंने बताया नालों पर अतिक्रमण के कारण साफ सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर गंभीरता लेते हुए नगर आयुक्त को पहल करनी चाहिए‌।
श्री अली ने बताया निगम के धाबा दल इसमें लोगों को चाहिए की निगम प्रशासन को नाला की सफाई में सहयोग करनी चाहिए।
जिसे नल की सफाई अच्छी तरह से हो सके और बरसात के समय किसी को किसी तरह की जल जमाव की समस्याओं का सामना करना पड़े। उन्होंने पानी के विषय में जानकारी देते हुए बताया निगम द्वारा बुडको को 10 माह पूर्व 128.55 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई है। लेकिन बावजूद पिछले 10 माह से अब तक काम शुणय देखा जा रहा हैं। आज शहर में पीने के पानी के लिए लोग बहुत परेशान हैं। बुडको एवं पीएचईडी की कार्यशैली को देखते हुए आगे उम्मीद करना बेकार है। उन्होंने बताया दरभंगा नगर निगम के द्वारा टैंकर एवं अन्य माध्यम से लोगों के घरों तक किसी तरह पानी लगातार वर्तमान में भी पहुंचाया जा रहा है। लेकिन ना ही बुडको और ना ही पीएचईडी गम्भीरता से इस विषय को लिया जा रहा है। शनिवार को हुए इस विशेष आपदा बैठक में यह निर्णय लिया गया के दरभंगा नगर निगम से दो समरसेबुल और दो चापाकल विकट स्थिति को देखते हुए तत्काल उपलब्ध कराया जा रहा है। वही पोकलेन से नालों की साफ सफाई का काम कराया जा रहा है। लापरवाही को लेकर कार्रवाई के लिए पूर्व में निगम की ओर से विभाग को भेजे गए पत्र पर कुछ नहीं किए जाने पर सदस्यों ने हंगामा किया। इधर नगर विधायक, संजय सरावगी ने दोनों विभाग की कार्यशैली को चिंतनीय बताते हुए विधानसभा सभा में मुद्दा को उठाने की बात कही और शहर को जल जमाव
से मुक्त दिलाने के लिए 240 करोड़ की लागत से स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज निर्माण के लिए टेंडर हुआ था। सर्वे का काम संपन्न हो गया है. जिन जगहों पर नाला की जरूरत है, उस दिशा में शीघ्र कार्य शुरू करने के लिए संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को कहा
गया। उन्होंने भी बैठक में अभियंताओं व एजेंसी को फटकार लगाई। गुजर गया 10 माह,पांच फीसदी काम भी पूरा नहीं स्थायी समिति सदस्य सह पार्षदरियासत अली ने कहा कि फस्ट फेज का छह साल बीत गया, दूसरे फेज में 10 माह का समय गुजर गए लेकिन बताया गया पांच फीसदी काम हो सका है. पंपसेट लगाने के लिए 26 जगहों में से 15 जगहों पर एनओसी मिला। इसमें महज तीन-चार जगहों पर लगाया गया और चालू नहीं किया. दो-दो चापाकल व दो-दो समरसेबुल लगाने पर सहमति बनी। नाला उड़ाही में रोड़ा अटका रहे अतिक्रमण के मुद्दे पर जुर्माना सहित ठोस कार्रवाई करने की बात कहा उन्होंने अतिक्रमणमुक्त कोषांग को फेल बताया। फर्स्ट फेज में पांच साल पहले शुरू किए गए 17 वार्डो के काम अबतक पूरा नहीं किया जा सका है। कई वार्ड ऐसे हैं,जहां पाइपलाइन नहीं बिछा है।
शत-प्रतिशत नाला उड़ाही
पर नाराजगी जताई गई। नाला उड़ाही सौ फीसद हो जाने की बात घर डिप्टी मेयर नाजिया हसन सहित सदन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त, कुमार गौरव से कहा गया। वही दूसरे फेज का 188 किमी पाइपलाइन बिछाने का काम तीन वर्ष में पूरा करने का दावा बुडको की ओर से किया गया। इनके काम करने का तरीका देख यह संभव प्रतीत हो रहा? इन दोनों विभागों के भरोसे पेयजल के लिए शहरवासियों को छोड़ा नहीं जा सकता है। इधर, बैठक में मौजूद बुडको के एइ- जेइ ने बताया प्रथम फेज में नल-जल का काम संपन्न हो गया है। जितना कनेक्शन देना था, दे दिया गया है‌, दूसरे फेज का कार्य प्रगति पर है। इसमें कनेक्शन देने का काम शुरू होना है। बैठक में बताया गया 188 किमी पाइपलाइन बिछाने है, इसमें 18 किमी बिछाया गया है। प्रथम व दूसरे फेज के बाद बचे कनेक्शन को तृतीय फेज में अमृत दो
के तहत हो रहे सर्वे में लाभुकों को दिया जायेगा। वहीं 26 चिन्हित जगहों पर मोटर लगाने को लेकर 15 स्थलों पर एनओसी मिलने की बात कही गई है। निगम स्तर से पानी देने के लिए
अतिरिक्त टैंकरों व समरसेबुल लगाकर राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य,नारद यादव,रियासत अली नफीसूल हक रिंकू,फिरोज आलम,नगर प्रबंधक,रवि अमरनाथ,अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी निखिल चौरसिया व शांति रमण,एइ सउद आलम,जेइ जितेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास,तीनों जोन प्रभारीयो में गौतम राम,मुन्ना राम,राकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी सहित बुडको एवं पीएचईडी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.