सहरसा 16 जून 2024

नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 9 नरियार लतहा मधुकर धाम मंदिर प्रांगण में बाबा मधुकर मध्यता विकास परिषद की एक विशेष बैठक पन्नालाल दास एवं संचालन गणेश कुमार गौरव मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा रविवार को आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से बाबा मधुकर का छठा वर्षगांठ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

जिसमे 19 जून को रात्रि में भजन एवं पूजा,20 को सुबह 6:00 बजे कलश शोभा यात्रा एवं 11:00 से भगैत प्रसंग प्रारंभ तथा 21 को समापन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम तय किया गया है।इस कार्यक्रम में सभी समाज के मरर, मैनजन, मैनेजर एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति भाग लिए।बैठक में गोविंद दास ताती, सिकंदर दास, राजेंद्र दास, मेजन बैजनाथ कुमार दास, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि छोटेलाल दास, खुशीलाल सरदार, मुन्ना राजा, बानेसर शर्मा, मधुसूदन सरदार, पवन दास, शंभू शर्मा,अशोक दास,लिलो ताती, रंजीत ताती,मनीष ताती, ब्रह्मदेव सरदार,बैजनाथ दास, कमलेश्वरी ताती, कैलाश दास, प्रभु दास, रामेश्वर दास पुजारी, सत्यनारायण दास, अनिरुद्ध दास,त ओपिंदर दास एवं दर्जनों समाज के अनुयायियों ने भाग लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.