सहरसा 16 जून 2024
जिलें के मध्यमवर्गीय दसवीं पास बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास लगातार वरदान साबित हो रहा है। अपने पहले ही वर्ष में प्रयास द्वारा एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को सहरसा के विभिन्न संस्थानों में निशुल्क 11 वीं और 12वीं की कोचिंग करा रहा है। साथ में पांच से ज्यादा बच्चों को सीबीएसई 11वीं और 12वीं स्कलिंग फ्री में संत जेवियर्स स्कूल के सहयोग से कराने जा रहा है।
इसी क्रम में पीकेश कुमार पिता कारी यादव का 11वीं और 12वी कोचिंग के लिये निशुल्क नामांकन ब्रेन गेटवे में किया गया।वही केशव कुमार झा विता विवेकानंद सा. केशव कुमार ठाकुर पिता कृष्ण चंद्र ठाकुर, अर्चन कुमार माता महारानी देवी, मयंक ठाकुर पिता संजीत कुमार ठाकुर का 11वीं और 12वीं के लिये निशुल्क नामांकन वेभ क्लोपेज में कराया गया है। प्रयास के संस्थापक अविनाश शंकर बंटी और ई मविभूषण सिंह ने बताया 2 जनवरी 2024 स्थापना के बाद से ही प्रयास अपने ईमानदार पहल और अनूठे प्रयास से बच्चों और अभिभावक पास बीच बहुत ही लोकप्रिय हो गया है। गरमी छुट्टी की वजह से प्रयास का सेकेंड फेज परीक्षा की तिथि को बढ़ाकर 21जून के बदले 21 जुलाई कर दिया गया है। प्रथम से फेज टू के लिये बच्चे फार्म भर कर प्रयास के हेड ऑफिस बीएसई इंटरनेशनल स्कूल कहरा बलॉक रोड या रिजनल अफिस न्यू होरोजाइन इंटरनेशनल स्कूल सिमराहा बाई पास में जमा कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकतें है।