दरभंगा 20 जून 2024
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग, मिहिर कुमार सिंह के द्वारा जिला परिषद सभागार दरभंगा में माननीय जिला परिषद के सदस्यों के साथ की गई बैठक में पंचायत सरकार भवन 15 वी वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में भारत सरकार से प्राप्त अनुदान की टाइड/अनटाइड राशि के विरुद्ध तिथि तक खर्च की गई राशि की स्थिति 14 वें वित्त आयोग के अवशेष राशि से संबंधित,लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति,एसी,डीसी विपत्र की अद्यतन स्थिति, ई-पंचायत ऑडिट पोर्टल पर अपलोड डाटा,जिला परिषद के अधीन संचालित बस स्टैंड के संबंध में, जिला परिषद में संविदा पर कर्मियों की नियुक्ति के संबंध में, जिला परिषद की जमीन का बंदोबस्ती के सैरातों संबंध में, जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) भवन के निर्माण के संबंध में समीक्षा की गई।बैठक में सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव महोदय ने जिला परिषद की योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। योजनाओं को बेहतर ढंग से सुसंचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने जिला परिषद के सभी योजनाओं को यथाशीघ्र प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए तथा शेष लंबित बचे योजनाओं का भुगतान करने को कहा।
उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को माह में एक बार सभी योजनाओं की समीक्षा करने को कहा तथा प्रत्येक माह में कितने योजनाओं पर कार्य पूर्ण किया गया। कितना लंबित है का भी समीक्षा करने को कहा गया। बैठक में जिला परिषद की जमीन के संबंध में चर्चा हुई, समीक्षा के क्रम में जिला परिषद के सदस्य द्वारा बताया गया कि जिले में जिला परिषद की जमीन लगभग 1600 एकड़ है। अपर मुख्य सचिव ने जिले एवं हर प्रखंड में एक-एक बस स्टैंड बनाने को कहा।उन्होंने कहा जिला परिषद की जमीन चिह्नित करते हुए बस स्टैंड हेतु 15 दिनों में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला परिषद की जमीन का बंदोबस्ती करने का निर्देश दिया। जिला परिषद के जमीन में विवाह भवन सह होटल बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी,राजीव रौशन ने कहा जो भी निर्देश अपर मुख्य सचिव महोदय के द्वारा दिया गया है उनका समाधान के लिए एक सप्ताह के अंदर उप विकास आयुक्त को प्रस्ताव उपस्थापित करने का निर्देश दिया। जिला परिषद में खाली पदों को संविदा के आधार पर भरा जाएगा। अपर मुख्य सचिव महोदय ने संवाददाताओं से उन्होंने कहा जिला परिषद के सदस्य आपस में बैठक करें योजनाओं को चिन्हित करें, जिला परिषद के सदस्य मिलकर काम करेंगे तो दरभंगा जिला का विकास तेजी से होगा। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्षा श्रीमती सीता देवी ने किया एवं धन्यवाद प्रस्ताव जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता झा, के द्वारा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं जिला परिषद के सम्मानित सदस्य और सदस्या आदि उपस्थित थे।