नूरसराय 21 जून 2024

डायट नूरसराय-नालंदा एवं एच॰पी॰पी॰आई॰ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन प्रात: किया गया। इस वर्ष के योगा थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” थी। वर्तमान समय में डायट नूरसराय नालंदा में बुनियाद-3 मॉड्यूल पर आधारित FLN एवं आई.सी.टी. प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है।

जिसमें रोहतास जिले के कुल 235 (पुरुष-महिला) कक्षा 1 से 5 के प्राथमिक शिक्षकों नें एवं डायट व्याख्यातओं ने बढ- चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रभारी डायट व्याख्याता श्री अनिल कुमार के द्वारा स्वयं और समाज के लिए योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि योग केवल व्यायाम का केवल एक तरीका नहीं है यह जीवन का पूर्ण दर्शन है, योग आत्म जागरूकता और आत्मानुसाशन पर बल देता है एवं सम्पूर्ण मानव को सकारात्मक द्रष्टिकोण प्रदान करता है। साथ ही इस अवसर पर योगा ट्रेनर रवि कुमार द्वारा सभी को विभिन्न योग, आसन एवं प्राणायाम सिखाया गया। वहीं डायट व्याख्याता संगम भारती नें नें योग दिवस के अवसर पर इस वर्ष की योगा थीम विषय “स्वयं और समाज के लिए योग” पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष की योगा थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से सेहत को कई सारे फायदे मिलता है। योग से होने वाले इन्हीं फायदों के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों-प्रशिक्षकों सहित कुल 305 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, साथ ही इस दौरान डायट के व्याख्याता ओम प्रकाश, जितेन्द्र द्विवेदी, एच.पी.पी.आई. डायट को-ऑर्डिनेटर डॉ अनूप कुमार सिंह एवं अरविन्द कुमार उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed