औरंगाबाद 20 जून 2024
दाऊदनगर के मौलाबाग स्थित कन्या इण्टर स्कूल के प्रांगण में 10वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल के सीएमडी सुरेशकुमार गुप्ता, अश्विनी तिवारी ने किया।
जिला के किसान प्रभारी बृजमोहन शर्मा,प्रखण्ड के पतंजलि के संयोजक एवं विशिष्ट योग साधक नन्द कुमार ,पतंजलि भारत स्वाभिमान के प्रखंड प्रभारी सह योग शिक्षक शंकर प्रसाद के द्वारा योग, प्राणायाम, आसन, व्यायाम, यौगिक क्रियाएं कराए गये। नन्द कुमार के द्वारा कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम तथा मंडुकासन,ताड़ासन, तथा किडनी,लीवर,स्टोन से मुक्ति हेतु की आसन कराए गये। उन्होंने मंच से निर्विकल्प संकल्प लिया कि दाउदनगर शहर के सभी वार्डों में योग कक्षाएं शुरू करने में मैं भरपूर सहयोग दूंगा, जिसमें वार्ड कमिश्नर की अहम भूमिका होनी चाहिए। किसान प्रभारी ने कहा कि योग, प्राणायाम हम भारतीयों को लाखों वर्ष पहले विरासत में साधू, संतों,ऋषि, ऋषिकाओं के द्वारा दिए गए अनमोल वरदान व ऐश्वर्य हैं , जिसे मिटाने हेतु हजारों वर्षों से विदेशी आक्रांताओं द्वारा असफल प्रयास किए गए हैं । हमारे पवित्र ग्रंथ वेदों के साथ छेड़छाड़ किए गए हैं।योग, प्राणायाम ही एकमात्र विद्या है,जिसे अपनाकर हम सभी बीमारियों एव दुर्गुणों पर विजय प्राप्त करके मानव से महामानव , पुरुष से पुरुषोत्तम, बामन से विराट तथा जीव से ब्रह्म तक की यात्रा करते हुए भारत सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाकर विश्व मंगल की कामना करके अपने वेद मंत्र की सार्थकता को सिद्ध करेंगे।