सहरसा 20 जून 2024
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की सहभागिता से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा शहर के सराही स्थित बांकेश्वर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर इस वर्ष की थीम स्वयं एवं समाज के लिए योग विषय पर संबोधित करते हुए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके स्नेहा बहन ने कहा कि जहां आसन, प्राणायाम आदि शारीरिक क्रियाओं से शरीर को व्याधियों से मुक्त रखने में मदद मिलती है। वहीं राजयोग के नियमित प्रयोग से हम अपने मन को निरोग रख सकते हैं और हमारे मन के विचारों का सीधा प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। चिकित्सा विज्ञान ने भी इस बात को स्वीकारा है। राजयोगी जीवनशैली हमारे शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करती है। आज समाज को परस्पर स्नेह, सौहार्द्र, सम्मान और भाईचारे की जरूरत है। राजयोग का अभ्यास इन मूल्यों को हमारे जीवन में समाविष्ट कर स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है। राजयोग में सभी प्रकार के योगों का लाभ निहित है और इसका अभ्यास अति सहज व हर उम्र वालों के लिए लाभकारी है। विद्यालय के सचिव रवींद्र साह ने कहा कि यह आयोजन विद्यालय के इतिहास में एक अविस्मरणीय आयोजन है। जिसमें विद्यार्थियों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डालकर उनका मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने आयोजन के लिए ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया।बीके स्नेहा बहन ने सभी को राजयोग के द्वारा बहुत सुंदर अनुभूति कराई। डॉ संजय भाई ने योगाभ्यास करवाया।कार्यक्रम में विद्यालय की ट्रेजर गौरी साह, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, कर्मी सहित लगभग 100 की संख्या में विद्यार्थी और ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूनम बहन, अवधेश भाई, राकेश भाई आदि मौजूद रहे।