पटना/ सीतामढ़ी, 21 जून , 2024
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी के द्वारा शुक्रवार (21जून, 2024 ) को सीतामढ़ी के लक्ष्मी नगर स्थित भागेश्वरी बैद्यनाथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में 10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर, परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन चंद्र मोहन प्रसाद यादव, प्राचार्प्र, संदीप कुमार, योग प्रशिक्षक, समृद्धि सेवा संस्थान सीतामढ़ी, रतेश्वर सिंह, योग प्रशिक्षक, रीगा, सीतामढ़ी एवं जावेद अंसारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सीतामढ़ी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
योग शिविर में योगाभ्यास में योग के विभिन्न आसनों का आभ्यास कराया गया और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताते हुए संदीप कुमार, योग प्रशिक्षक ने कहा कि योग जीवन के लिये अत्यंत आवश्यक है उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को योग के लाभ बताने के साथ उनसे नियमित तौर पर, परिवार के साथ योगा करने को कहा जिससे कि योगा की सकारात्मक ऊर्जा का सर्वदिशा में प्रसार हो सके।
इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इस साल का थीम है स्वय एवं समाज के लिए योग | अतः लोगों में जागरूकता लाने के लिये पूरे भारत वर्ष में भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम किया गया है ।
इस कार्यक्रम में योग आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं जैसे काजल कुमारी, प्रिंस राज प्रसाद, आयुष कुमार, स्नेह लता, जयप्रकाश आदि को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन ग्यास अख्तर ने किया एवं कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों के साथ केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी के अर्जुन लाल, संजय कुमार आदि उपस्थित थे ।