पटना 01 जुलाई 2024

इंदिरा गॉंधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति स्व0 प्रोफेसर जी0 राम रेड्डी के सम्मान में मंगलवार 02 जुलाई को 11ः30 बजे 29वें प्रोफेसर जी0 राम रेड्डी मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन किया गया है।

मुख्य कार्यक्रम इग्नु मुख्यालय में किया जायेगा। इस समारोह का आयोजन भारत में अवस्थित सभी क्षेत्रीय केन्द्रों पर भी सीधा प्रसारण के द्वारा आयोजित होगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो0 शांतिश्री घूलिपुड़ी पंडित, कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली होगी। पद्म भूषण ख्यातिलब्ध भाषाविद् प्रो0 कपिल कपूर स्मृति व्याख्यान देगें एवं अध्यक्षीय संबोधन प्रो0 नागेश्वर राव, कुलपति, इंदिरा गॉंधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय देगें।

यह कार्यक्रम आम लोगों के अवलोकनार्थ ज्ञान दर्शन टी.वी. चैनल, स्वयंप्रभा टी.वी. चैनल नं.-16 एवं ई0एम0पी0सी0-इग्नू यूट्यूब पर उपलब्ध होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.