पटना 12 जुलाई 2024

शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आम जनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस कार्यक्रम में मंत्री अशोक चैधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार को सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला प्रदेश बनाया है। अगर हमें विशेष राज्य का दर्जा या विशेष अर्थिक पैकेज मिलता है तो निश्चित ही बिहार भी विकसित प्रदेशों की श्रेणी में शामिल होगा। साथ ही अशोक चैधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि 17 महीनों तक ग्रामीण कार्य विभाग तेजस्वी यादव के पास था लेकिन उन्होंने पुल-पुलियों को रक्षित करने के लिए कोई नई पाॅलिसी नहीं बनाई।

वर्ष 2005 के बाद बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में लाखों पूल-पुलियों का निर्माण हुआ। कुछेक घटनाओं को आधार बनाकर सरकार पर सवाल खड़े करना उचित नहीं है। हमारी सरकार संवेदनशील है और जिस भी अभियंता या अधिकारी की लापरवाही सामने आएगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अशोक चैधरी ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का एकमात्र उद्देश है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.