पटना 22 जुलाई 2024

बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय बजट को लेकर बिहार की जनता इस बार बेहद आशान्वित है। सीमित संसाधनों में भी बीते 19 वर्षों के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार सृजन एवं जनहित से जुड़े अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में अभूतपूर्व काम किए हैं।

श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का सबसे प्रमुख कारण यहाँ की भौगोलिक और प्राकृतिक बनावट है। स्थल-रुद्ध प्रदेश होने की वजह से बिहार को समुंदरी व्यापार से मिलने वाले अनेकों फायदे से भी वंचित होना पड़ता है। लिहाजा बिहार की 14 करोड़ जनता असल मायनों में विशेष राज्य का दर्जा अन्यथा केंद्र द्वारा विशेष आर्थिक सहायता की वाजिब हकदार है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेशवासियों के हित में विगत कई वर्षों से इसकी मांग करते रहे हैं। बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल कराना नीतीश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हरेक साल बाढ़ और सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से भी बिहार को भारी आर्थिक नुकसान होता है। बाढ़ की समस्याओं से निपटने के लिए कोशी हाईडैम का निर्माण हमारी सरकार की पुरानी मांग रही है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि मंगलवार को पारित होने वाले केंद्रीय बजट में बिहार की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं का विशेष ख्याल रखा जायेगा। अगर विशेष राज्य का दर्जा देने में कोई नीतिगत बाधा है तो बिहार को विशेष आर्थिक सहायता जरूर मिलना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन और विकसित बिहार के सपनों को साकार करने के लिए हमें विशेष मदद की दरकार है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.