पटना 05 अगस्त 2024
रेलवे ने मुजफ्फरपुर के लोगों बड़ा तोहफा दिया है। सूत्रों की माने तो जल्द ही मुजफ्फरपुर के लोग वन्दे भारत में सफर का लुफ्त उठा पाएंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी।इस ट्रेन के अक्टूबर माह के अंत तक शुरू किये जाने की सम्भावना है।
बताया जा रहा है कि रेलवे ने इसकी तयारी अभी से ही शुरू कर दी है। इसके लिए रेल ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से बरौनी, बेगूसराय, कटिहार और किशनगंज के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी जाएगी। मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच की दूरी 446 किमी है।वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी छह घंटे में तय करेगी।
बताते चलें कि रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी, टाटानगर, रांची, बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया था। इसे लेकर सर्वे भी कराया गया था। लेकिन फ़िलहाल रेलवे बोर्ड की ओर से मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का फैसला किया गया है।
बताते चलें कि सोनपुर रेल मंडल में पहले से ही पटना-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। जो पटना, पटना साहेब, बेगूसराय ,कटिहार,किशनगंज के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है।