पटना, 07 अगस्त 2024

बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, माननीय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं माननीय भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके नियमसंगत निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मौके पर माननीय विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बांग्लादेश के संदर्भ में दिए गए कांग्रेस नेता जनाब सलमान खुर्शीद के बयान पर कहा कि भारत शुरू से अमन और शांति का मजबूत पक्षधर रहा है। ऐसे संवेदनशील विषयों पर विपक्ष के नेताओं को अनर्गल बयान देने से बचना चाहिए। बांग्लादेश के मौजूदा घटनाक्रम को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से सजग है और बिहार सरकार ने भी सीमावर्ती इलाकों में चैकसी बढ़ा दी है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपने कुकृत्यों पर पर्दा डालने के लिए राजद के लोग जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर आधारहीन आरोप लगाते हैं।

माननीय भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने ईडी द्वारा लैंड फाॅर जाॅब मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किए जाने पर कहा कि यह मामला काफी वर्ष पुराना है और जांच एजेंसियां पूरी निष्पक्षता से अपना काम कर रही है। बांग्लादेश के घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर भारत सरकार की पैनी नजर है और देशहित में किसी भी तरह का निर्णय लेने के लिए हमारी सरकार सक्षम भी है। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमावर्ती इलाकों में अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आला अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिए है।

फुलवारी शरीफ में महिला शिक्षिका के साथ प्रताड़ना के आरोपों पर माननीय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यालय द्वारा विशेष टीम गठित कर त्वरित जांच के आदेश दिए गए हैं। जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बालक-बालिकाओं एवं अधीनस्थ शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार या प्रताड़ना घटना को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जायेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.