पटना 28 अगस्त 2024
अभी दो दिवस पूर्व ही देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । श्रीकृष्ण भक्ति में लीन रहने वाले तमाम भक्तों ने अपने आराध्य के प्रकटोत्सव के शुभ अवसर पर व्रत का अनुष्ठान करके भजन कीर्तन में समय लगाया और अपने आराध्य के जन्मदिवस पर खूब मिष्ठान बांटकर पर्व की खुशियां मनाई ।
इसी कड़ी जब भी गोपी कृष्ण परम्परा की बात आती है तो इसमें इंसान का हृदय श्रद्धा और उल्लास से भर जाता है। यह श्रीकृष्ण भक्ति का एक बेहद ही अनूठा और अनोखा सम्मान समारोह होता है जिसमें भक्त और श्रीकृष्ण को मानने वाले उनके अनुयायी देश दुनिया से भाग लेने के लिए यहां आते हैं ।
इस समारोह को भारत सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय की भी स्वीकृति मिली हुई है । इस बार सन 2024 में यह आयोजन मुम्बई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में 29 अगस्त को शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा । एक्टीनो एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स गोपी कृष्ण सम्मान समारोह में इसबार देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग भाग लेने के लिए आमंत्रित किए गए हैं जिनमें सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित कालीनाथ मिश्रा, गुरु राजेन्द्र चतुर्वेदी भी शामिल होने वाले हैं ।
इस समारोह में गुरु अभिलाष चतुर्वेदी , गुरु श्रेया पोपट, प्रांजल चतुर्वेदी, और करूना शर्मा की भव्य प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी । समारोह शाम के 6 बजे से शुरू होकर देर रात्रि तक चलेगा। इस समारोह के लिए श्रीकृष्ण भक्तों ने विशेष रूप से तैयारियां कर रखी हैं ।