पटना 29 अगस्त 2024
शोषित इन्क्लाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि ने आज आई0एम0ए0 हॉल, गाँध्ी मैदान, पटना के खचाखच भरे भीड़ के बीच भभुआ जिला के रहने वाले रूद्र प्रताप कुशवाहा को शोषित इन्क्लाब पार्टी, बिहार का प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की एवं प्रेस मीडिया के समक्ष रूद्र प्रताप कुशवाहा को नियुक्ति पत्रा सौंपा, साथ ही 17 राष्ट्रीय पदाध्किरियों की सूची भी जारी कर दी, जिसमें नालन्दा जिला के रहने वाले मनोरंजन कुशवाहा का पार्टी का राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया गया है।
पूर्व मंत्री, बिहार सरकार, सुचित्रा सिंह को पार्टी का वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भोजपुर जिला के रहने वाले डॉú श्यामनन्दन सिंह कुशवाहा को उपाध्यक्ष, सौरभ कुमार को राष्ट्रीय महासचिव, सुनिल कुमार सिंह, भभुआ को राष्ट्रीय महासचिव, राजरंजीत झा, पटना को राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता, एसúएमú कादरी, मसौढ़ी, पटना को राष्ट्रीय महासचिव, नेहास अहमद, पिपराँवा कुर्था, अरवल को राष्ट्रीय सचिव, अरविन्द कुमार, नवादा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार दाँगी, चतरा ;झारखण्ड को राष्ट्रीय सचिव, दिनेश दाँगी, चतरा ;झारखण्ड को राष्ट्रीय सचिव, श्री वंशलोचन कुमार गौतम, भभुआ को राष्ट्रीय सचिव, श्री सोनु कुशवाहा, भभुआ को राष्ट्रीय सचिव, ध्रुव कुमार शर्मा, जयपुर, राजस्थान को राष्ट्रीय सचिव, डॉú राजन सिंह, नई दिल्ली को राष्ट्रीय सचिव और विपिन कुशवाहा, कुढ़नी, मुजफ्रपफरपुर को पार्टी कार्यालय का मंत्रा बनाया गया।
श्री नागमणि ने कहा कि उपरोक्त तमाम नवनियुक्त पदाध्किरीगण जमीन से जुड़े हुए हैं पार्टी इनलोगों के कार्यकुशलता, संघर्ष, निष्ठा एवं ईमानदारी के बल पर बिहार में पार्टी नया विकल्प देने में सपफल साबित होगी। आगे उन्होंने कहा कि भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का 50वाँ शहादत दिवस 5 सितम्बर को सर्वविदित है, हमारी पार्टी इस अवसर पर एक विशाल ध्रना का आयोजन जगदेव स्मारक जगदेव पथ चौराहा, बेली रोड, पटना में पार्टी के द्वारा रखा गया है। जिसमें मुख्य माँगे निम्नलिखित हैं –
1. जातीय गणना में कोयरी समाज की आवादी को 12 प्रतिशत के जगह 4 प्रतिशत दिखाने के खिलापफ।
2. अलोकतांत्रिक कॉलेजियम प्रणाली को खत्म कर राष्ट्रीय न्यायिक सेवा आयोग बना कर जजों की बहाली की जाय।
3. शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न एवं शहादत दिवस को राजकीय समारोह घोषित किया जाय।
इन तीनों माँगों को लेकर 5 सितम्बर 2024 को विशाल ध्रना का आयोजन किया गया है।