पटना 29 अगस्त 2024

जद (यू0) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने मीडिया में बयान जारी कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछड़े और दलितों से फर्जी तरीके से लिखवायी गयी जमीन के सर्वे के लिए माननीय लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव को अपने परिवार के साथ जमीन सर्वे यात्रा पर निकलना चाहिए।

आरजेडी नेता पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ये जान लें कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार में कोई फर्जी काम कराकर बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी अपने नौकरों के नाम से जमीन लिखवाए हुए हैं उन्हें उन जमीनों से हाथ धोना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में आज भी बिहार राज्य सीलिंग एक्ट 1961 प्रभावी है और ग्रामीण इलाके में अगर किसी के पास 15 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि है तो सरकार उसे अधिग्रहित कर सकती है ऐसे में तेजस्वी यादव को ये समझना चाहिए कि उनके पास राज्य के कई जिलों में दर्जनों बीघा जमीन है। उन्होंने कहा कि इन जमीनों का सर्वे कराने के लिए तेजस्वी यादव को कागज दिखाना होगा और पारिवारिक वंशावली भी देनी होगी जिनमें बेटियों का भी हिस्सा तय होगा।

पार्टी मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि संविधान बचाओ यात्रा पर निकलने वाले तेजस्वी यादव पहले ये सुनिश्चित कर लें कि वो अपने घर में ही संविधान का उल्लंघन तो नहीं करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.