पटना 2 सितम्बर 2024
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय जी की 102वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा, बिहार प्रदेश कार्यालय में पार्टी सुप्रीमों व सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि दरोगा प्रसाद गांधी जी से प्रभावित थे.गांधी जी की हत्या के बाद सर्वोदय संघ में सक्रियता से जुड़े थे
उक्त अस्य कि जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता ई० हेमंत कुमार ने बतलाया कि इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फज़ल इमाम मल्लिक,प्रदेश उपाध्यक्ष बबन यादव, मोहन यादव, अंगद कुशवाहा, प्रदेश महासचिव प्रशांत पंकज, सुभाष सिंह चंद्रवंशी, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, देवन मुखिया, पम्पुल कुमार, डॉक्टर अंजली मेहता, प्रवक्ता नितिन भारती पटना महानगर अध्यक्ष मो. खुर्शीद अहमद, सचिव अशोक कुशवाहा, बैधनाथ शर्मा, विनोद कुमार पप्पू, मो. आसिक समेत अनेको नेताओं ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की|