पटना 03 सितम्बर 2024

श्री दादीजी सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिनों तक चलने वाले भादोबदी अमावस्या महोत्सव 2024 के तीसरे दिन सुबह छह बजे से दादीजी की विशेष मंगल आरती की गयी तथा उसके बाद दिन भर जात एवं पूजन चलता रहा। महिलायें राजस्थानी वेश भूषा में सज धजकर आरती गा रहीं थीं –
ॐ जय श्री राणी सती जी मैया , जय श्री जगदम्ब सती जी।
अपने भक्तगणों की दूर करे विपति।।

इस अवसर पर आज दादी जी का विशेष श्रृंगार किया गया मंदिर में विशेष मंगल आरती के लिए सुबह से हीं सैकड़ों की संख्या में भक्तगण श्री दादीजी मंदिर परिसर में इकट्ठे होने लग गए थे। सभी भक्तों ने मंगल आरती के बाद छप्पन भोग प्रसाद श्री दादीजी को लगाया गया तथा भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ।
इस अवसर पर दादीजी सेवा न्यास के मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने बताया की भादो बदी अमावस्या महोत्सव 2024 के तीसरे दिन सुबह से हीं महिलाएं एवं पुरुष मंगल आरती के लिए कतार में लग कर आरती किये। आरती के बाद दादीजी की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तगणों ने स्वास्तिक बनाकर रोली , मेंहदी ,चावल, पेड़ा , चुनरी के साथ बहुत सारे श्रृंगार के सामान दादीजी को चढ़ाकर पूजा अर्चना किये।

संध्या में छह बजे से श्री दादीजी का विशेष भजन कीर्तन शक्तिधाम महिला मंडल एवं श्री श्याम मंडल द्वारा किया गया. महिलाओं के भजनो की गूँज से पूरा परिसर गुंजानमय हो रहा था

  1. थे ही म्हारी कुलदेवी थारो आधार है ,
    मैया आकर सम्भालो थारो परिवार है ,
    2 . मेंहदी रची थारै हाथां में , घुल रहयो काजल आँख्यां में।
    चुनड़ी को रंग सुरंग , माँ राणी सती – माँ राणी सती।
    इस भजन कीर्तन संध्या में महिला मंडल की शकुन्तला अग्रवाल , रेखा मोदी , चंदा पोद्दार, सरिता बंका, रेणु अग्रवाल ,सरिता चौधरीं , सरिता बंका, रेणु बजाज आदि प्रमुख थीं
    पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्तिधाम के अमर अग्रवाल , अक्षय अग्रवाल, सूर्य नारायण, निर्मल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, ओम पोद्दार, रमेश मोदी, रौशन सर्राफ, राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप पंसारी, जुगल चौधरी, रमेश अग्रवाल, अजय झुनझुनवाला, पवन भगत, लक्ष्मण टेकरीवाल, रितेश तुलसियान, सुशील मित्तल, अनिल गुप्ता, मोहन सर्राफ, घनश्याम अग्रवाल, संतोष खीरवाल, राजकुमार खेमका सहित सैकडों लोग लगे हुए थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.