पटना 9 सितम्बर 2024

पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा (डोर स्टेप पशु चिकित्सा सेवा) सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई, कॉल सेन्टर एवं मोबाईल एप्प का सोमवार को 1 अणे मार्ग, पटना में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार ने लोकार्पण एवं शुभारम्भ करते हुए हरी झंडी दिखाकर मोबाइल पशु चिकित्सा इकाईयों को विभिन्न प्रखंडां हेतु रवाना किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिविषिष्ट अतिथि के रूप में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केन्द्रीय मंत्री, मत्स्यपालन, पषुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार, विषिष्ट अतिथि के रूप में सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार एवं विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेणु देवी, मंत्री, पषु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार द्वारा की गयी। कार्यक्रम के उपरांत सूचना भवन के संवाद कक्ष में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, रेणु देवी ने कहा कि 534 मोबाईल पशु चिकित्सा इकाईयों एवं कॉल सेन्टर का लोकार्पण एवं शुभारंभ राज्य के पशु चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है।

उन्होंने आगे कहा कि पशुपालकों को अपने बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय तक लाने में होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा (डोर स्टेप पशु चिकित्सा सेवा) सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राज्य के सभी 534 प्रखंडों हेतु एक-एक मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के परिचालन की व्यवस्था की गयी है। उक्त 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाईयों में से 307 इकाईयों का क्रय केन्द्र प्रायोजित योजना “राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम“ के तहत Establishment and Strengthening of Veterinary Hospitals and Dispensaries – Mobile Veterinary Units (ESVHD-MVU) के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त राशि से एवं शेष इकाईयों का क्रय राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2“ के अन्तर्गत राज्य सरकार के संसाधनों से किया गया है।

मोबाइल पशु चिकित्सा इकाईयों के परिचालन से सुदूर इलाकों से बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने में होने वाली कठिनाईयों से पशुपालकों को राहत मिलेगी, बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने में लगने वाले समय एवं व्यय की बचत होगी, अस्वस्थ पशुओं की त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा संभव हो सकेगी, त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा के फलस्वरूप पशुओं के स्वास्थ्य एवं उत्पादकता में सुधार लाया जा सकेगा, पशुओं में संक्रामक रोग फैलने की स्थिति में रोग की त्वरित जाँच एवं प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा तथा पशुपालकों के बीच विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन, डॉ0 विजयलक्ष्मी ने अन्यान्य जानकारियाँ देते हुए बताया कि मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई जी0पी0एस0 सुविधा युक्त एक सुसज्जित वाहन है जिसमें पशु रोगों की पहचान, पशु चिकित्सा एवं लघु सर्जरी, ऑडियो-विज़ुअल प्रचार के लिए आवष्यक उपकरण के साथ पषुओं की चिकित्सा के लिए आवष्यक दवा इत्यादि के साथ कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई में एक पशु चिकित्सक, एक पशु चिकित्सा सहायक एवं एक चालक -सह- परिचारी की व्यवस्था की गयी है। मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई का परिचालन प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 09.00 बजे से संध्या 05.00 बजे तक किया जायेगा।

पशुपालको की सुविधा हेतु एक कॉल सेंटर की स्थापना राज्य मुख्यालय स्तर पर पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना के परिसर में की गयी है। कॉल सेन्टर में 4 (चार) अनुभवी पशु चिकित्सकों एवं 12 (बारह) Call Centre Executive की व्यवस्था की गयी है। साथ ही, एक मोबाइल एप्प भी विकसित किया गया है। पशुपालक अपने मोबाइल पर उक्त एप्प को डाउनलोड कर पशु चिकित्सा सेवाओं हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।

राज्य के पशुपालक प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 09.00 बजे से संध्या 05.00 बजे तक की अवधि में कॉल सेन्टर के टॉल फ्री नम्बर 1962 पर दूरभाष के माध्यम से कॉल कर अथवा मोबाईल एप्प के माध्यम से कॉल सेन्टर में पशु चिकित्सा हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। सम्पर्क के उपरान्त मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। कॉल सेन्टर में टेलिमेडिसीन की भी व्यवस्था है। मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई में कार्यरत पशु चिकित्सकों के द्वारा आवश्यकतानुसार ऑडियो अथवा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कॉल सेन्टर में कार्यरत पशु चिकित्सकों से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में 2 (दो) ग्रामों का भ्रमण किया जायेगा एवं शिविर के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा तथा विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed