पटना,27 दिसंबर 2022

भारतीय मानक ब्‍यूरो, पटना शाखा कार्यालय, पाटलीपुत्रा औद्योगिक प्रांगण पटना द्वारा आज 27 दिसम्‍बर 2022 को बिहार इंडस्‍ट्रीज एशोशिएशन (बी आई ए) के सम्‍मेलन कक्ष में 100 वोलंटियर्स को क्‍वालिटी कनेक्‍ट हेतू डोर टू डोर कैम्‍पेन का प्रशिक्षण दिया गया।

ये वोलेंटियर्स भारतीय मानक ब्‍यूरो के स्‍थापना दिवस 06 जनवरी 2023 को घर-घर (1वोलंटियर 25 घरों में जाएंगें) जाकर मानक ब्‍यूरो के विभिन्‍न गतिविधियों जैसे उत्‍पाद प्रमाणन (आई. एस. आई.) मार्क, हॉलमार्क एवं इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों पर रजिस्‍ट्रेशन मार्क के बारे में बताया गया। उन्‍हें असली एवं नकली ISI मार्क पहचानने का भी तरीका बताया। इसके साथ ही बीआईएस केयर एप एवं Know Your Standard की जानकारी दी गयी। भारतीय मानक ब्‍यूरो के बेबसाईट के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे एवं लोगों के बीच जागरूकता पैदा करेंगें।

गांधी मैदान एवं मरीन ड्राईव, पटना में नुक्‍कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन के बीच भारतीय मानक ब्‍यूरो के विभिन्‍न गतिविधियों जैसे उत्‍पाद प्रमाणन (आई. एस. आई.) मार्क, हॉलमार्क एवं इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों पर रजिस्‍ट्रेशन मार्क के बारे में बताया गया। उन्‍हें असली एवं नकली ISI मार्क पहचानने का भी तरीका बताया। इसके साथ ही बीआईएस केयर एप एवं Know Your Standard की जानकारी दी गयी। भारतीय मानक ब्‍यूरो के प्रयोगशाला के द्वारा किये जा रहे परीक्षणों एवं अन्‍य कार्यकलापों बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गयी ताकि आमजनों बीच जागरूकता बढ़ सके ।

इस अवसर भारतीय मानक ब्‍यूरो पटना शाखा कार्यालय के वैज्ञा. ई एवं प्रमुख एस. के. गुप्‍ता,अनमोल अग्रवाल, वैज्ञा. बी उपस्‍थित थे। प्रशांत कुमार तिवारी, एस.पी.ओ. एवं मो. आकिद जुलकारनैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed