पटना 20 सितम्बर 2024
शुक्रवार को चाणक्य होटल के उत्सव हॉल में इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्र की मंडलाध्यक्ष, अलका नंदा बक्शी, द्वारा क्लब का निरीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मौके पर कई महत्वपूर्ण समाजसेवी कार्यों का आयोजन किया गया। क्लब द्वारा 5 स्कूली छात्राओं को साइकिलें, एक विकलांग व्यक्ति को ट्राइसाइकिल, और 13 बच्चों की दसवीं तक की शिक्षा का खर्च प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन और एक को पिको मशीन दी गई। कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए 25 किट्स का वितरण भी किया गया।
इससे पूर्व प्रातः मरीन ड्राइव पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें एक छोटा जंगल तैयार किया गया और इनर व्हील का लोगो लगाया गया। इसके बाद एक ‘हैप्पी स्कूल’ का शुभारंभ किया गया और साथ हीं अनीसाबाद स्थित रेनबो होम्स विद्यालय में एक वाटर कूलर स्थापित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा आशियाना नगर फेज-1 में ‘उदयन सखी सेंटर’ और रामनगरी में ‘गैरेज स्कूल’ का भी उद्घघाटन किया गया। मुख्य अतिथि अलका नंदा बक्शी ने क्लब की अध्यक्षा संगीता गोयल, सचिव अपर्णा भारती, और उनकी पूरी टीम के कार्यों की सराहना की।
एम पी जैन ने बताया कि मौके पर पूर्व मंडलाध्यक्ष वीणा जैन, श्वेता सिन्हा, क्लब सीजीआर सुधा झा, पूर्व अध्यक्ष नीलू अरोड़ा, निशा विद्यार्थी, बबीता बिदासरिया, स्वाति मोदी, सुनीता खेमका, पूनम सिन्हा, कंचन रॉय, नीतू बिड़ला, मधु प्रकाश, किरण शिरोमणी, संध्या अग्रवाल आदि अन्य सदस्याऐं भी उपस्थित रहीं।