पटना 23 सितम्बर 2024
बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जमीन सर्वे की बुनियादी समझ नहीं है और इस संबंध में वे गलतबयानी कर आम जनता को भ्रम में डालने की नापाक कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के ऐसे बयान बहादुर नेताओं से प्रदेश की जनता को सतर्क और सजग रहने की जरूरत है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि कानून-व्यवस्था से संबंधित ज्यादातर अप्रिय घटनाएं भूमि विवाद में होती है और इसे सुलझाने की दिशा में नीतीश सरकार निरंतर प्रयासरत रही है। आंकड़े साफतौर पर बताते हैं कि पहले 60 फीसदी से अधिक हत्याएं सिर्फ भूमि विवाद में होती थी, जो अब घटकर 49 फीसदी हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ईमानदार और सकारात्मक दिशा में किए गए प्रभावी प्रयास का यह नतीजा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता की सहूलियत हेतु राज्य सरकार ने जमीन सर्वे कराने का निर्णय लिया है और निसंदेह यह कदम आम जनता के व्यापक हित में है। इससे जमीनी विवाद कम होंगे और न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधित प्रमाणिक आँकड़े होने से सरकार को कृषि, सिंचाई एवं अन्य विकास संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में भी मदद मिलेगी।
श्री कुशवाहा ने कहा कि जमीन सर्वे के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मकसद से विपक्ष के लोग अनर्गल और निराधार बयानबाजी कर रहे हैं। जबकि प्रदेश की जनता जमीन सर्वे से होने वाले अनेक फायदे को बेहतर तरीके से समझती है इसलिए विपक्ष का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा।