पटना 24 सितम्बर 2024
ज्योर्तिमठ, बद्रिकाश्रम के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज मंगलवार को गो प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत अयोध्या से पटना पहुंचे ,जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महाराज श्री ने श्री गोपी कृष्ण गौ आश्रम, श्रीरामपुर, बिहटा-सरमेरा रोड फतुहा में गौ पूजन किया। गोआश्रम में उन्होंने विशेष रूप से ऐसी गौमाताओं का पूजन किया जो अब दूध नहीं देती।
इस अवसर पर गौशाला के संचालक इंदिरा कृष्ण मोदी एवं पूजा गोपाल कृष्ण मोदी ,सुपुत्री मायरा ,सुपुत्र राम मोदी,उनकी बहन जयश्री राजगढ़िया , बहनोई विनय राजगढ़िया ,भाई सुमित एवं रिया दारुका तथा एम पी जैन,शशि शेखर ,एवं अन्य ने भी उनका स्वागत किया एवं प्राप्त किया।
गौशाला से निकलने के बाद महाराज श्री हथुआ महाराज कोठी ,गाँधी मैदान गए जहाँ हथुआ महाराज के परिजनों ने उनका पाँव पूजन किया। यहाँ से महाराज श्री सीधा कार्यक्रम स्थल दारोगा राय पथ स्थित स्मारक भवन पहुंचे जहाँ राज्य भर से आये साधु संतों ने उनका स्वागत किया। साथ ही गोपाल कृष्ण मोदी एवं डॉ गीता जैन द्वारा उनका पाँव पूजन भी किया गया।
इसके साथ ही बिहार के विभिन्न संस्थानों वनबंधु परिषद् के सुनील अग्रवाल ,सुजीत सिंघानिया ,श्री कृष्ण गौशाला के उपाध्यक्ष अमर अग्रवाल ,बिहार अग्रवाल महिला सम्मलेन की पुष्पा जैन,अनीता कृष्ण एवं अन्य तथा प्रभु आहार समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ,दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार ,फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर ,नवबिहार दूत के संपादक अमरजीत मौआर तथा मारवाड़ी सम्मलेन आदि द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाराज श्री ने एम पी जैन द्वारा निर्मित एवं शशि शेखर द्वारा निर्देशित वृत्त चित्र ‘श्री गोपी कृष्ण गौआश्रम ‘ का भी अवलोकन किया।
गौ ध्वज स्थापना यात्रा के संयोजक पंकज मालवीय ,विपिन कुमार तथा रोहन झुनझुनवाला ने जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज को माल्यार्पण किया एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का सञ्चालन स्वामी संतोषानंद जी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने उपस्थित जन समूह को गौ ध्वज यात्रा की विस्तृत जानकारी दी।
पत्रकारों से बात करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी ने कहा कि वे किसी भी राजनितिक पार्टी का समर्थन नहीं करते है। हमारा समर्थन उस व्यक्ति को होगा जो गौ की रक्षा की बात करेगा , चाहे वह नरेंद्र मोदी हों ,राहुल गाँधी हो चाहे ओबैसी हो।
कार्यक्रम स्थल दारोगा राय पथ स्थित स्मारक भवन से निकल कर शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानन्द जी महावीर मंदिर पटना पहुंचे जहा उन्होंने गौ ध्वज स्थापित किया। इस अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल भी मौजूद रहे।