मुंबई ,29 दिसंबर 2022

बिहार पुलिस ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को कथित धमकी मामले में बोधगया में एक संदिग्ध चीनी महिला को हिरासत में लिया है।मिल रही जानकारी के अनुसार उक्त संदिग्ध महिला को बोधगया के कालचक्र ग्राउंड के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि गुरुवार से ही तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन शुरू हुआ है।

दरअसल, दलाई लामा दलाई लामा 22 दिसंबर को एक महीने के प्रवास पर बोधगया पहुंचे हैं। इस दौरान वह बोधगया में ही रहेंगे।उनके कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों से करीब दो लाख बौद्ध श्रद्धालुओं के आने संभावना है। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की सुरक्षा को खतरा है। सुरक्षा एजेंसियों ने बिहार में प्रवास कर रहे दलाई लामा की जासूसी किये जाने का अलर्ट जारी किया था। सुरक्षा एजेंसी ने एक चीनी महिला का स्केच भी जारी किया था जिसे संदिग्ध जासूस माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसी ने उक्त महिला के पासपोर्ट का नंबर भी जारी किया था। बताया गया था कि महिला बौद्ध भिक्षु के रूप में बोधगया पहुंची है।

अलर्ट जारी होते ही बिहार पुलिस एक्टिव हो गई और गुरुवार को दलाई लामा के तीन दिवसीय प्रवचन के पहले ही दिन उक्त संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में ली गई चीनी महिला का नाम मिस सोंग शियाओलन है, बताया जा रहा है कि वह साल 2019 से ही बोधगया में है। वह चीन में वॉलियंटर के रूप में काम करती थी। मिल रही जानकारी के अनुसार इस दौरान वह नेपाल भी गई थी।महिला से पूछ ताछ कि जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed