पटना, 25.सितम्बर, 2024
भारतीय डाक विभाग के बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के द्वारा आज पटना जीपीओ स्थित फिलाटेली ब्यूरो में पटना जीपीओ पर एक स्थायी चित्रात्मक विरूपण (Permanent Pictorial Cancellation) का विमोचन किया गया। इस चित्रात्मक विरूपण का उद्देश्य पटना जीपीओ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करना है, जिससे फिलाटेली प्रेमियों एवं बिहार वासियों के बीच पटना जीपीओ की पहचान को और मजबूत किया जा सके।
यह चित्रात्मक विरूपण स्थायी रूप से पटना जीपीओ में उपलब्ध होगा| इस अवसर पर श्री अनिल कुमार ने कहा, “यह चित्रात्मक विरूपण न केवल फिलाटेली प्रेमियों के लिए एक संग्रहणीय वस्तु है, बल्कि यह बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है।”
मीडिया से बातचीत के दौरान कुमार ने कहा की “पटना जीपीओ न केवल बिहार राज्य का मुख्य डाकघर है, बल्कि यह ऐतिहासिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण एवं हेरिटेज बिल्डिंग है। वर्ष 2017 में पटना जी.पी.ओ. का शताब्दी वर्ष भी मनाया गया था| पटना जीपीओ स्थित फिलाटेली ब्यूरो पूरे राज्य में फिलाटेली संबंधित गतिविधियों का केंद्र है। उन्होंने कहा कि यह ब्यूरो भारतीय डाक सेवा के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने और फिलाटेली को एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संरक्षित करने में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पटना जीपीओ के फिलाटेली विभाग ने अपने नये और अनूठे डाक टिकट संग्रहण के माध्यम से न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक अलग पहचान बनाई है।”
इस दौरान समारोह में राजदेव प्रसाद, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ, रोबिन चंद्रा, सहायक डाक निदेशक (फिलाटेली), अनिल कुमार, डाक निरीक्षक (ग्राहक संतुष्टि अनुभाग) पटना जीपीओ सहित कई गणमान्य डाक टिकट संग्रहकर्ता, पटना जीपीओ के कर्मचारीगण, मीडियाकर्मी एवं आमजन उपस्थित रहे|