पटना 25 सितम्बर 2024

रोटरी पटलिपुत्र ने मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से पाटलिपुत्र स्थित कमलानेहरू शिशु उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य परिक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमे करीब 300 विद्यार्थियों की निशुल्क जांच की गयी. सभी जरूरतमंदों को जरुरी दवाइयां भी वितरित की गयी. कार्यक्रम के आरम्भ मे वाइस प्रेसिडेंट महेंद्र पाडिया ने सभी चिकित्सकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का उदघाटन मेदांता के डॉ रवि शंकर सिंह और विद्यालय प्रिंसिपल के द्वारा किया गया ।रोटरी पटलिपुत्र द्वारा इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। स्वास्थ्य जांच शिविर में मेदांता के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी। इसमें पोष्टिक आहार जीवनशैली प्रबंधन, और तनाव कम करने की भी जानकारी बच्चों को दी गयी. बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर एवं उसकी वैक्सीन के बारे मे भी जानकारी दी. क्लब की अध्यक्षय स्वाति मोदी ने बताया की क्लब की तरफ से बच्चो को बिस्किट एवं जूस दिया गया!

रोटरी पटलिपुत्र ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए मेदांता के चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर फ्री ब्लड शुगर, ईसीजी, ब्लड प्रेशर तथा बच्चो के पेट से संबंधित बीमारियो की जांच की गयी, साथ ही दांतों की जॉच कर उन्हें डेंटल किट भी दिया गया। अध्यक्ष मोदी ने कहा कि रोटरी पाटलिपुत्र समाज सेवा को समर्पित एक संस्था है जो निरंतर समाज कल्याण के लिए कार्य करती है. इस मौके पर क्लब के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया और शिविर की सफलता के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस जांच शिविर मे डॉ. आर्यासूचिस्मिता, डॉ अपूर्वा, डॉ नाज़िया, डॉ प्रियंका कुमारी एवं मिस्टर गौरव कुमार सिन्हा की टीम ने अपना सहयोग दिया. इसके साथ हीं शिविर में ए एस जी अस्पताल से आये नेत्र चिकित्सकों ने करीब सौ बच्चों की आँखों का भी परीक्षण किया।

एम पी जैन ने बताया कि इस जांच शिविर को सफल बनाने में क्लब के कन्वेनर नवीन सिन्हा और रुचिका अग्रवाल , सचिव ऋषि जयसवाल, संदीप सराफ़ , महेंद्र पड़िया, अनिल रिटोलिया, अशोक अग्रवाल , बबीता बिदासरिया, अंजू अग्रवाल, रजनीगंधा, साक्षी मनकानी, नूपुर भरतिया आदि ने भरपूर सहयोग दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.