पटना 28 सितम्बर 2024

बिहार डाक परिमंडल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह 28 सितंबर 2024 को सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना थे।

हिंदी पखवाड़े के दौरान बिहार डाक परिमंडल के कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विजेताओं को नगद पुरस्कार भी दिए गए। प्रतियोगिताओं और उनके विजेताओं के नाम निम्नलिखित हैं:

1.⁠ ⁠हिंदी निबंध प्रतियोगिता:

•⁠ ⁠प्रथम पुरस्कार – शशांक, प्रोटोकॉल ऑफिसर, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠ ⁠द्वितीय पुरस्कार – शिवजी चंद्र काश्यप, डाक सहायक, भारती शाखा, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠ ⁠तृतीय पुरस्कार – अमन कुमार, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना।

  1. हिंदी शब्दावली, टिप्पणी और प्ररूप लेखन प्रतियोगिता:

•⁠ ⁠प्रथम पुरस्कार – शशांक, प्रोटोकॉल ऑफिसर, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠ ⁠द्वितीय पुरस्कार – सुमित जैन, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠ ⁠तृतीय पुरस्कार – अमन कुमार, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना।

  1. श्रुत/आशु भाषण प्रतियोगिता:

•⁠ ⁠प्रथम पुरस्कार – अमन कुमार, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠ ⁠द्वितीय पुरस्कार – शशांक, प्रोटोकॉल ऑफिसर, सर्कल कार्यालय, पटना और श्री रोहित कुमार चौधरी, डाक सहायक, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠ ⁠तृतीय पुरस्कार – श्री सुमित जैन, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना और अरविंद कुमार, डाक सहायक, आर.टी.आई. अनुभाग, पटना।

  1. श्रुत लेखन प्रतियोगिता:

•⁠ ⁠प्रथम पुरस्कार – निधि श्री, एम.टी.एस., सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠ ⁠द्वितीय पुरस्कार – सुष्मिता कुमारी, एम.टी.एस., सर्कल कार्यालय, पटना और जैशंकर तिवारी, एम.टी.एस., सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠ ⁠तृतीय पुरस्कार – कुमारी श्रेया, एम.टी.एस., सर्कल कार्यालय, पटना और राज किशोर, एम.टी.एस., सर्कल कार्यालय, पटना।

  1. हिंदी टंकन प्रतियोगिता:

•⁠ ⁠प्रथम पुरस्कार – कुमार रवि शंकर, डाक सहायक, भारती शाखा, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠ ⁠द्वितीय पुरस्कार – अमित कुमार, डाक सहायक, लेखा शाखा, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠ ⁠तृतीय पुरस्कार – अमन कुमार, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना।

सभी विजेताओं को पुरस्कार अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना के हाथों से दिया गया। अनिल कुमार ने विजेताओं को ढेर सारी बधाई दी और सहायक लेखा अधिकारी, डेविड किशोर करकेट्टा जी को हिंदी पखवाड़ा का सफल आयोजन करने के लिए बधाई दी।

श्री कुमार ने सभी कर्मचारियों को हिंदी के महत्व के बारे में बताया और आग्रह किया कि हिंदी को अपने रोजाना के काम में समयोजित भी करें। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डेविड किशोर करकेट्टा, सहायक लेखा अधिकारी (कल्याण), सर्कल कार्यालय, पटना ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय), बिहार परिमंडल, पटना और सर्कल कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed