पटना 28 सितम्बर 2024
नेपाल प्रभाग में निरंतर वर्षापात जारी है, जिसके फलस्वरूप नेपाल प्रभाग से उद्गमित होने वाली गंडक, कोशी, महानंदा, बागमती आदि नदियों में इस मॉनसून के अधिकतम जलश्राव के प्रवाहित होने की संभावना है।
आज दिनांक 28.09.2024 को अप० 07ः00 बजे गंडक बराज, वाल्मीकीनगर से 5.38 लाख क्यूसेक एवं कोशी बराज, वीरपुर से 5.79 लाख क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है, जिनमें बढ़ने की प्रवृति है। जबकि अप० 07ः00 बजे नेपाल प्रभाग में गंडक बराज, वाल्मीकीनगर के उर्द्धवप्रवाह में अवस्थित देवघाट स्थल पर 5.40 लाख क्यूसेक एवं कोशी बराज, वीरपुर के उर्द्धवप्रवाह में अवस्थित बराहक्षेत्र स्थल पर 4.99 लाख क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है। कोशी बराज, वीरपुर पर एहतियातन आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
सभी क्षेत्रीय अभियंता तटबंधों/संरचनाओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील/अतिसंवेदनशील स्थलों पर कैम्प कर रहे है। सभी स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण कराया गया है। तटबंध के प्रत्येक कि0मी0 पर तटबंध श्रमिकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही आवश्यकतानुसार संवेदनशील/अतिसंवेदनशील स्थलों के बेहतर पर्यवेक्षण हेतु 45 कनीय अभियंताओं, 25 सहायक अभियंताओं, 17 कार्यपालक अभियंताओं एवं 03 अधीक्षण अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है (अनुलग्नक-प्)।
आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभागीय स्तर पर प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग के नियंत्रणाधीन एवं अभियंता प्रमुख स्तर के पदाधिकारी के प्रभार में 24 घंटे एवं 03 पाली में आगामी 72 घंटों के लिये कार्यरत रहने हेतु श्श्ॅंत त्ववउश्श् स्थापित किया गया है (अनुलग्नक-प्प्)। उक्त श्श्ॅंत त्ववउश्श् प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग के नेतृत्व एवं मार्गनिर्देशन में बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई, पूर्वानुमान एवं माडलिंग, यांत्रिक एवं जन-सम्पर्क कार्य तथा प्रबंधन सहित अन्य सभी मामलों के संबंध में अनुश्रवण एवं कार्रवाई करेगी।
-2-
संभावित आपदा की स्थिति के मद्देनजर संबंधित जिला प्रशासन, पश्चिम चम्पारण, गोपालगंज, सारण, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, भागलपुर को सभी आवश्यक ऐहतियाती कार्रवाई करने, तटबंध के नदी भाग में आवासितों को अवगत कराते हुए यथोचित कार्रवाई करने एवं बाढ़ आपदा के लिए जिला प्रशासन के स्तर से गश्ती सुनिश्चित कराने हेतु निदेशित किया गया है।
आज दिनांक 28.09.2024 को प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुनः स्थिति एवं तैयारियों की समीक्षा की गई। वर्त्तमान में राज्यान्तर्गत सभी तटबंध एवं संरचनाएँ पूर्णतः सुरक्षित है।
सभी तटबंधों/संरचनाओं के सुरक्षार्थ सतत् निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है।