पटना 29 सितम्बर 2024

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के द्वारा बक्सर जिले के एम पी हाई स्कूल परिसर में स्वच्छता ही सेवा के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ विषय पर 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार से किया जा रहा है।

स्वच्छता ही सेवा के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित स्वच्छता फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पूर्वी क्षेत्र कोलकता के महानिदेशक टी.वी.के रेड्डी करेंगे। मौके पर पीआईबी पटना के निदेशक आशीष लकड़ा, सीबीसी पटना के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार, बक्सर के डीडीसी मौजूद रहेंगे।

सीबीसी पटना के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार ने बताया कि ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ फोटो प्रदर्शनी में स्वच्छता ही सेवा और महात्मा गाँधी की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगेगी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में साफ-सफाई अभियान एवं एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा। लोगों से स्वच्छता के साथ अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये जागरूक किया जायेगा।

कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत खेल कूद प्रतियोगिता,स्वच्छता-अभियान, एक पेड़ माँ के नाम, क्विज़ सहित अन्य गतिविधिया पूरे कार्यक्रम के दौरान होंगी. स्वच्छता के लिए अच्छा काम करने वाले लोगों को स्वच्छग्राही सम्मान 2024 से सम्मानित भी किया जाएगा।
फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम में प्रवेश निशुक्ल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.