पटना 29 सितम्बर 2024

मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी राजेंद्र नगर रोड नंबर 7 के द्वारा एक निशुल्क पेट रोग जांच एवं लीवर जांच शिविर का आयोजन सोसाइटी के अस्पताल प्रांगण में प्रातः 10 बजे से किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य पेट से संबंधित सभी बीमारी एवं लीवर के बीमारी की निःशुल्क जांच कराना तथा दवा उपलब्ध कराना था। आज करीब 121 मरीजों के हेपेटाइटिस बी, सी, गैस, फाईब्रो स्कैन, शुगर, बी पी की जांच कु गई।

फाइब्रोस्कैन मशीन से मरीज की जांच करते हुए पटना के प्रसिद्ध वरीय पेट रोग विशेषज्ञ डॉ अमित बंका ने बताया कि किसी आदमी को फैटी लिवर की कोई बीमारी है या नहीं, उसके लीवर का कितना नुकसान हुआ है इसका पता फाइब्रोस्कैन मशीन से चिकित्सक लगाते है। इस मशीन से जांच कराने में किसी मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। इससे लीवर रोग के बारे में अधिक जानकारी मिलती है।

डॉ बंका ने कहा कि अब लीवर की बीमारियों के जांच में फाइब्रोस्कैन मशीन का महत्व बहुत अधिक हो गया है। इस मशीन से लीवर कैंसर के लक्षणों को भी भाँपा जा सकता है। डॉ बंका ने बताया कि इस मशीन से फैटी लीवर, अल्कोहोलिक लीवर, मधुमेह, हाई कोलेस्ट्रॉल, हेपेटाइटिस बी / सी का पता लगाया जा सकता है। आज डॉ बंका ने करीब 87 से अधिक मरीजों की जांच फाईब्रो स्कैन से की । जांच में 20 लोगों का फैटी लीवर पाया गया। इसके अतिरिक्त अन्य बीमारियां भी पाई गई।

सोसाईटी द्वारा सभी के शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच सोसाईटी के लेब्रोटरी में डॉ सलोनी एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। इसके साथ हीं धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बीएमडी जांच भी की गई। इस जांच में करीब 20 लोगों में कैल्शियम की कमी पाई गई। सभी जांच सुवेन्दु, राहुल, अमन एवं पंकज द्वारा किया। एम पी जैन ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में सोसायटी के सचिव पुषोत्तम अग्रवाल, संस्थापक कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, उपाध्यक्ष राधेश्याम बंसल, अरुण रुंगटा, प्रशांत बंका, हनुमान गोयल, सह सचिव दिनेश अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, अनिल गुप्ता, गोपाल झुनझुनवाला, शंकर अग्रवाल, गोपाल मित्तल, प्रकाश अग्रवाल, सहित दर्जनों सदस्य लगे हुए थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.