पटना 30 सितम्बर 2024

पटना के बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कार्यालय में मारवाड़ी सम्मेलन संवाद पत्रिका का विमोचन माननीय विधान परिषद सदस्य सह सत्तारूढ़ दल के उपनेता आदरणीय ललन सर्राफ जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

विमोचन करते हुए माननीय सर्राफ जी ने कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर कार्य करती है जो सराहनीय है। पत्रिका से मारवाड़ी समाज के बारे में लोगों को अधिक जानकारी प्राप्त होगी।

इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के बिनोद तोदी, कमल नोपनी, महेश जलान, अमर कुमार दहलान, बासु सर्राफ , विष्णु सुरेका , आशीष आर्दश ,पवन बंका , शशि गोयल, राजीव केजरीवाल के अतिरिक्त अन्य गणमान लोग भी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.