पटना 03 अक्टूबर 2024

गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की।

इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव विनोद सिंह मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री शीला मंडल ने कहा कि गांधी जयंती के दिन शराबबंदी हटाने की बात कर प्रशांत किशोर ने अपनी असली मानसिकता को उजागर किया है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि शराबबंदी से कितने घरों में खुशियां लौटी हैं और समाज में अमन-चैन का माहौल कायम हुआ है। आज किसी चैक-चैराहे पर कोई भी व्यक्ति शराब पीकर उपद्रव और हुड़दंग करने की साहस नहीं कर सकता हैं।

शीला मंडल ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा मिड डे मील योजना शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित हुआ है। चुकी श्री प्रशांत किशोर जमीनी हकीकत से अनिभिज्ञ हैं इसलिए उन्हें इसकी अहमियत का अंदाजा नहीं है। पहले सरकारी स्कूलों की स्थिति खस्ताहाल थी लेकिन आज गरीब परिवार का छात्र भी बेंच और डेस्क पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.