पटना ,02 जनवरी 2023

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला जदयू अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की ,पुष्प – चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के एकंगरसराय स्थित आवास पहुँचकर नालंदा जिला जदयू अध्यक्ष स्व० सियाशरण ठाकुर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व० सियाशरण ठाकुर के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी ।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सियाशरण ठाकुर गहरे रूप से पार्टी से जुड़े हुये थे। पार्टी के कार्यों में उनकी गहरी दिलचस्पी थी पार्टी द्वारा दिये गये कार्यों को बहुत ही जिम्मेदारी एवं लगन से करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल हम कल्याण विगहा (नालंदा) गये थे तो उनसे मुलाकात हुई थी, उनसे बातचीत भी हुई थी। उनके निधन के समाचार से मुझे व्यक्तिगत रूप से काफी दुख पहुँचा है। वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरूचि थी। उनके निधन से जनता दल (यू०) पार्टी के साथ-साथ सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने स्व० सियाशरण ठाकुर के पुत्र प्रदीप ठाकुर से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के एकंगरसराय स्थित आवास पहुँचकर नालंदा जिला जदयू अध्यक्ष स्व० सियाशरण ठाकुर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक राकेश रौशन, पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार, पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, पूर्व विधायक राजीव रंजन, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व0 सियाशरण ठाकुर के पार्थिव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.