पटना 23 अक्टूबर 2024
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद बिहार के 14 जिलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वायु/ध्वनि प्रदूषण के प्रति जन-सामान्य को जागरूक करेगा। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के मिडिया कंसल्टेंट वीरेंदर कुमार ने एक विगयपति जारी कर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जन-सामान्य में वायु/ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूकता अभिवर्धित करने के उद्देश्य से राज्य के निम्नांकित 14 जिलों में दिनांक 24 अक्टूबर 2024 से दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 तक 3 (तीन) दिनों तक प्रतिदिन 4 भिन्न स्थलों पर नाट्य मंडलियों द्वारा नुक्कड़ नाटक् प्रदर्शित कराया जायेगाः-
1.मुजफ्फरपुर, 2.गया, 3. राजगीर (नालंदा), 4. बेगूसराय, 5. बेतिया (पश्चिम चम्पारण), 6. कटिहार, 7. सहरसा, 8. सिवान, 9. पटना, 10. भागलपुर, 11. मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) 12. पूणियाँ, 13. दरभंगा एवं 14. सारण (छपरा)
इन छः दिनों के दौरान 14 जिलों में कुल 168 स्थलों पर नुक्कड़-नाटक का प्रदर्शन कराकर जन-सामान्य में वायु प्रदूषण / ध्वनि प्रदूषण के कुप्रभावों के संबंध में जागरूकता अभिवर्धित कराने का प्रयास किया जायेगा।